झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव
Jhansi: झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें करीब चार लाख कीमत के जेवरात चोर चुरा ले गए, गृह स्वामी के मुताबिक शातिर चोर दीवार को फांद कर उसके घर में दाखिल हुए और कमरे के अंदर रखे बक्से व अलमारी के तले चटकाते हुए करीब चार लाख कीमत के जेवरात पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Read more: बाल विवाह से मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के संबंध में ली गई शपथ
रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया
झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई निवासी रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार और सोमवार की रात्रि चोरों ने उसके घर में लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की है। रामपाल के मुताबिक शातिर चोर उसके घर में पीछे की दीवार फांदकर अंदर आए और कमरे के अंदर बक्से में रखें बड़े बेटे की बहू के जेवरात जो कि करीब चार लाख रुपए कीमत के थे।
उनको चुरा ले गए चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्से को निकाल कर बीच खेतों में ले गए और जेवरात पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गए, जब सुबह रामपाल जागा, तो उसने देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए हैं, और सामान बिखरा पड़ा है। जिससे उसके होश उड़ गए। तत्काल उसने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस के साथ पूँछ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और काफी देर जांच पड़ताल करती रही मामले की पुलिस जांच कर रही है।
स्वामी रामपाल के बेटे आकाश का कहना है कि
वहीं गृह स्वामी रामपाल के बेटे आकाश का कहना है कि वह शिकायती पत्र देने पूँछ थाने भी गया, लेकिन वहां उसको थाना अध्यक्ष के न होने का हवाला देते हुए वापस लौटा दिया और फोन कर बुलाने की बात कही, अब सवाल यह है कि बड़ी चोरी की घटना में टाला मटोली क्यों की जा रही है। आखिर पीड़ित की तहरीर को पुलिस क्यों नहीं लेना चाहती है।