लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: हर माह के आखिरी मंगलवार को एलडीए में नागरिक समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान एक ही छत के नीचे मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी समेत सचिव अपर सचिव भी मौजूद रहे। जहां पर बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन वा प्रदूषण समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण का आयोजन किया गया।
👉 उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन माह के अंतिम मंगलवार को होगा
👉 मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि
26 सितम्बर2023 को LDA सभाकक्ष में नागरिक सुविधा दिवस आयोजित होगा@LucknowDivision
— Lucknow Development Authority (@LkoDevAuthority) September 25, 2023
लखनऊ विकास प्राधिकरण में आज नागरिक समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों का जमावड़ा देखने को मिला। इन फरियादियों की समस्याओं को खुद मंडलायुक्त रोशन जैकब सुनती हुई नजर आईं। इसी बीच जिस संबंधित समस्या उस विभाग के जिम्मेदारों से भी आमना सामना कराया गया। इस दौरान सुनिए मदलायुक्त ने क्या कुछ कहा।
Read More: 51 हजार युवाओं को PM मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र..
इस समाधान दिवस के मौके पर इस बुजुर्ग दंपत्ति को देखिए जो हाथों में बैसाकी लेकर एलडीए पहुंचा है। इसका नाम ओम प्रकाश हैं, जो जानकीपुरम विस्तार में बने आश्रय हीन मकान की रजिस्ट्री के लिए करीब एक साल से चक्कर काट रहे हैं। जबकि इस बुजुर्ग दंपत्ति के द्वारा मकान की पूरी रकम जमा कर दी गई है लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं की गई है… बुजुर्ग दंपत्ति से हमारे संवाददाता ने बात चीत की तो बुजुर्ग ने अपना दर्द बयां किया।
इसी बीच लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी जनसुनवाई में पहुंच गए। डीएम को सामने देख फरियादी उनकी ओर बढ़ गए। इस बीच डीएम ने जब समस्याएं सुनी तो उन्होंने कहा इन समस्याओं की जांच कराई जाएगी… इसके साथ ही जो फरियादियों के समस्या आ रही है उसका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा।।