Pilibhit संवावददाता : अमित पाल
Pilibhit : गांव के पश्चिम खेतों में अपरान्ह बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा दूर से बाघ देखे जाने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी चेतराम अपरान्ह बाद खेत पर गन्ने की पाती पशुओं के लिए छुटा रहे थे। तभी गन्ने की पाती छुटाते समय उन्होंने कुछ दूरी पर एक खेत से दूसरे खेत में बाघ गुजरते देखा। बाघ देखते ही वह सहम गए। चुपके से गन्ने से निकलकर घटना की सूचना प्रधान सत्यपाल शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों को दी।
Read more : नूरां सिस्टर्स को फिरौती न देने पर मिला जान से मारने की धमकी…
बाघ के पग चिन्ह होने की पुष्टि की..
जिससे गांव में हड़कंप मच गया। प्रधान सत्यपाल शर्मा ने घटना की सूचना पूरनपुर वन रेंज, पुलिस 100 नम्बर एवं राजस्व विभाग को दी। जबकि इससे पहले गांव के खेतों में 5 अक्टूबर को बाघ के पग चिन्ह देखे गए थे, जिसमें वन विभाग की टीम ने पहुंचकर बाघ के पग चिन्ह होने की पुष्टि की थी। इधर सूचना पर वन विभाग की टीम में टाइगर ट्रेकव सुरेश मौर्य, रामभजन पहुंचे।
Read more : IND vs BAN : एक बार फिर अपने पोस्ट के वजह से सुर्खियों में आई Pakistani actress..
100 नम्बर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद..
इधर रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गांव के खेतों में बाघ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में अपनी फसल देखने को कतराते देखे गए। इस मौके पर प्रधान सत्यपाल शर्मा, राजस्व निरीक्षक केके शुक्ला, लेखपाल श्यामसिंह राणा, पुलिस 100 नम्बर सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।