अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: 2 दिन से इजरायल और फिलिस्तीन में चल रही जंग अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों को महंगी साबित होती नजर आ रही है। बीते दिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा हमास के द्वारा इजराइल पर किए गए अटैक को सही बताते उसका समर्थन किया था। साथ ही इजराइल का छात्रों के द्वारा विरोध किया था। इसके बाद भाजपा के सांसद सतीश गौतम के द्वारा एएमयू के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Read more: जानें WORLD POST DAY का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया
चार नामजद छात्रों के खिलाफ किए गए मुकदमे को लेकर एसपी सिटी मृगांग शेखर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बिना अनुमति के अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया था। जिसकी पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रदर्शन को लेकर अब हलचल पैदा हो गई
साथ ही आगे की कार्रवाई वैधानिक तरीके से पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के छात्रों के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर अब हलचल पैदा हो गई है। भाजपा के सांसद सतीश गौतम के द्वारा इस मुद्दे को बड़ा मुद्दा बताते हुए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसका असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। अब देखना होगा अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के छात्र के खिलाफ किस तरह कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।