उन्नाव संवाददाता- Chaitanya Tripathi
उन्नाव: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 14 परीक्षा केंद्रों पर 23904 परीक्षार्थियों ने आज सीसीटीवी कैमरे, जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा दी। परीक्षा में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर व एक नकलची पकड़ा गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read more: Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों में जुटा प्रशासन
पूछताछ में सॉल्वर पकड़ा
शहर के पीडी नगर स्थित सर सैय्यद पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया। जब बायोमेट्रिक अटेंडेंस में परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर परीक्षा देते पकड़ा गया। बता दें कि प्रयागराज के रहने वाले अरुण कुमार का परीक्षा केंद्र सर सैय्यद पब्लिक स्कूल था । अरुण कुमार ने अपने स्थान पर 25 हजार रुपए में बिहार के करहरा (पटना ) के रहने वाले मुकेश (सॉल्वर) को परीक्षा देने भेजा था।
परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक ने जब बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली तो फिंगर मिस मैच हो गया। पूछताछ में सॉल्वर पकड़ा गया।
सॉल्वर पर FIR दर्ज कर कार्रवाई कर रही
सॉल्वर पकड़े जाने की सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की। मुकेश ने बताया कि अरुण के स्थान पर परीक्षा देने के लिए उसे प्रयागराज के एक युवक ने अरुण कुमार के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 25 हजार रुपए दिए थे। पुलिस सॉल्वर पर FIR दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Read more: मुख्यमंत्री योगी पहुंचे औरैया, 688 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास
सुजीत कुमार परीक्षा देने पहुंचे
उन्नाव शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रयागराज के रहने वाले सुजीत कुमार परीक्षा देने पहुंचे थे। सुजीत गेट से लेकर कक्ष निरीक्षक तक को पार करते चला गया मगर उसके पास छिपाई गई मोडिफाइड मोबाइल (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ) को कोई पकड़ नहीं सका। एक घंटे की परीक्षा हो जाने के दौरान सुजीत कुमार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बात करते कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा। परीक्षार्थी एक मोडिफाइड मोबाइल के माध्यम से बाहर बैठे दूसरे युवक से ऑनलाइन बातकर प्रश्नपत्र हल कर रहा था। वहीं परीक्षा केंद्र माउंट लिट्रा जी स्कूल इंट्री गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी अभियान पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने परीक्षार्थी को हिरासत में लेते हुए मोडिफाइड मोबाइल (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ) को जब्त किया है। पुलिस नकलची परीक्षार्थी पर FIR दर्ज कर पूछताछ कर रही है ।