ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर – जितेन्द्र निषाद
शहर के में दुकानें सड़क पर लग रही है। पार्किंग नहीं होने से वाहन सड़क पर खड़ हो रहे हैं।बाजार में सड़क पर दुकानें लगने और वाहनों के खड़े होने से चलने लायक जगह भी नहीं बच रही है।बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़कों पर रख दिया गया है।इससे लोगों के साथ बाजार आने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…
बाजार की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में आने के साथ ही वाहनों की धमाचौकड़ी मार्ग में लगी रहती है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण बाजार आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर की सबसे व्यस्त चौक में पार्किंग का होने से दिन भर जाम लग रहा है। इससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दुकानों के सामने सड़क पर ग्राहकों के वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं और दुकान के समान आधी सड़क तक दुकानदारों द्वारा लगा दिए जाते हैं।
इसके कारण सड़क सकरी हो जाती है और जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है। नगर पालिका और पुलिस व यातायात विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।लोगों का कहना है कि यदि सड़क पर वाहन खड़े होना बंद हो जाएं तो जाम की समस्या से काफी हद तक निजाद मिल सकती है।