लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ: दुबग्गा स्थित किसान पथ पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे 40 वर्षीय युवक का निर्वस्त्र हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताबिक युवक के दाहिने हाथ की हथेली सड़कर गल गई है। दाहिने पैर के अंगूठे में काला धागा बंधा हुआ है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Read more: बुखार से पीड़ित वृद्ध की मौत, 13 दिन में चार की गई जान..
सड़क पार कर रहे युवक की मौत
बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई। पारा के पिंक सिटी निवासी शिवम (22) शराब के नशे का आदी था। वह ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट लोडिंग का काम करता था। शिवम नशे की हालत में शुक्रवार रात बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के पास सड़क पार कर रहा था। इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिवम को ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मां मीना, पिता चंद्र कुमार, भाई सत्यम व बहन किरन हैं। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लापता युवक का गोमती में उतराता मिला शव
दो दिन से लापता मुकेश मिश्रा (44) का शव गोमती नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी मुकेश मिश्रा कैसरबाग स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करते थे। पत्नी कीर्ति के मुताबिक शुक्रवार सुबह मुकेश ड्यूटी घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक जब वह लौटकर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की। पता लगा कि मुकेश मेडिकल स्टोर पहुंचा ही नहीं है।
काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता न चलने पर गुडंबा थाने में मुकेश की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस की खाटू श्याम मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव उतराने की सूचना मिली। कीर्ति ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान पति मुकेश के रूप में की। इंस्पेक्टर गुडंबा के मुताबिक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।