लखनऊ संवाददाता- विवेक शाही
Lucknow: डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मानसिक एवं मेडिसिन विभाग के संयुक्त प्रयास से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन संस्थान की निदेशक प्रो सोनियानित्यानंद के मार्ग दर्शन में किया गया। संगोष्ठी में संस्थान के संकाय सदस्यों, मेडिकल पैरामेडिकल छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Read more: जाने मेकर्स ने क्यों कर दिया अमिताभ बच्चन को भावुक..
स्वास्थ्य का सदैव ध्यान रखना चाहिए
संगोष्ठी की मुख्य प्रवक्त प्रो0 मंजू अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि चिकित्सा कर्मियों को भी अपने मानसिक स्वास्थ्य का सदैव ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए योग मेडिटेशन,स्ट्रेसमैनेजमेंट पर जोर दिया।
प्रो0 विक्रम सिंह ने बताया
संगोष्ठी के अध्यक्ष एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो0 विक्रम सिंह ने बताया की मेडिसिन एवं अन्य विभागों की ओपीडी में मानसिक रोगों की संख्या बढी है, परंतु जागरूकता ना होने के कारण वह मानसिक विभाग ओपीडी में नहीं जा पाता।
स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए
डा0 अब्दुल कादिर जिलानी, सह-आचार्य, मानसिक विभाग, ने इस विषय पर जोर दिया कि मानसिक रोग भी शारीरिक रोग की तरह ही होता है और दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं। अतः स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर बराबर ध्यान देना चाहिए।
मानसिक रोगियों से भेदभाव करना उचित नहीं
डा0 आकांक्षा शर्मा,सहायक आचार्य, मानसिक विभाग ने बताया कि मानसिक रोगियों का अधिकार उतना ही है जितना किसी अन्य व्यक्ति का होता है। अतः मानसिक रोगियों से भेदभाव करना उचित नहीं है।
Read more: घर पर बनाए कोल्हापुरी स्टाइल में एग करी..
मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता
संगोष्ठी में संस्थान के सी0एम0एस प्रो0 ए0के0 सिंह एवं डीन प्रो0 प्रद्युमन सिंह ने मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता पर विशेष ज़ोर दिया।
215 मेडिकल छात्रों ने प्रतिभाग किया
संगोष्ठी के कमिटी सदस्य के रूप में डॉ0सुधि कुलश्रेष्ठ, डॉ0सदफ अजी़ज एवं डॉ0 अंकित बेरी ने विशेष योगदान दिया और उनके द्वारा इस अवसर पर मानसिक रोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें 215 मेडिकल छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विषय एवं परिणाम निम्नवत है-
स्लोगन
- Slogan-HINDI (Theme: मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है)।
- Slogan-English (Theme: Mental health, like physical health, is a universal human right)
पोस्टर
- Poster -Hindi (Theme: मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य: समग्र स्वास्थ्य का अभिन्न अंग)
- Poster-English (Theme: Mental and spiritual health: Integral part of Holistic Health)
निबंध
- Essay:1-Hindi (Theme: किशोरों में सोशल मीडिया का उपयोग: मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा या बुरा
- Essay:1-English (Theme: Social Media use in adolescent: Good or bad for mental health)
- Essay: 2-Hindi (मेरे दैनिक जीवन में तनाव के कारण और इसके प्रबंधन के उपाय)
- Essay:2- English (Stress in my Daily life and its management)