हरदोई संवाददाता- हर्षराज
Hardoi: हरदोई पहुंची यूपी की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री बन बैठीं स्कूली बच्चों की शिक्षिका एक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पूंछे सवाल तो बच्चों ने भी दे डाले फटाफट जवाब। अचानक स्कूल में अधिकारियों व मंत्री को देख बच्चे हुए खुश हो गए। तो मंत्री ने भी चॉक उठाकर बोर्ड पर समझाने लगी सवाल यह देख बच्चे तो खुश थे ही साथ ही अभिभावक भी यह नजारा देखने विद्यालय पहुंच गए। बच्चों ने मन लगाकर मंत्री के साथ पढ़ाई की मंत्री रजनी तिवारी ने बच्चों से सवाल के साथ साथ कविताएं भी सुनीं और उनकी बुद्धि को भी परखा। जिससे वह संतुष्ट भी हुईं वहीं अध्यापकों को बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक व जनरल नॉलेज के बारे में भी पढ़ाने को निर्देशित किया साथ ही साफ सफाई व बेहतर वातारण की सराहना भी की।
बच्चों ने मंत्री के सवालो का दिया जवाब
उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी कुछ देर के लिए बन गईं स्कूल की टीचर परिषदीय विद्यालय में निरीक्षण के दौरान खुद चॉक उठाकर बच्चों को बोर्ड पर समझाने लगीं सवाल बच्चों ने भी खूब मन लगाकर मंत्री के साथ कि पढ़ाई बच्चों से मंत्री रजनी तिवारी के द्वारा पूंछे गए सवालों के मिलने वाले जवाब से खुश हुई हरदोई के एक विद्यालय में जब अचानक उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री पहुंची तो अध्यापकों के साथ साथ बच्चे भी हक्का बक्का रह गए बच्चे नहीं समझ पाए कि आखिर कौन है।
ये जिनके साथ इतने लोग हैं जी हां हम बात कर रहे हैं हरदोई के जटपुरा के विद्यालय की जहां पर अचानक सूबे की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी निरीक्षण करने गईं। दरअसल मंत्री रजनी तिवारी एक जन चौपाल में शिरकत करने पहुंची थीं और चौपाल के समाप्त होने के बाद विद्यालय में निरीक्षण के लिए चल पड़ीं।
Read more: चंद्रयान की थीम पर बनाया जा रहा दुर्गा पूजा पंडाल
बच्चो को पढ़ाने लगी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी
विद्यालय में बच्चों के साथ मंत्री ऐसे पेश आईं जैसे एक शिक्षिका, वह क्लासरूम में पहुंच कर चॉक उठाकर बच्चों को बोर्ड पर सवाल समझाने लगीं तो बच्चे भी खुश होकर उनके सवालों को समझने लगे वहीं मंत्री रजनी तिवारी ने जब बच्चों से सवाल पूंछे तो बच्चे भी फटाफट सवालों के जवाब देने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लगे साथ ही मंत्री के द्वारा बच्चों से किताबें पढवाईं व उनसे कविताएं भी सुनीं, स्कूल में मंत्री के पहुंचने की खबर जैसे ही गांव वालों को मिली तो बच्चों के अभिभावक यह नजारा देखने के लिए विद्यालय में जुटने लगे। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री रजनी तिवारी ने विद्यालय की स्वच्छता की सराहना करते हुए अध्यापकों को निर्देशित भी किया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान सामान्य ज्ञान पर भी जोर दिया जाए।
Read more: छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई करवाई..
चौपाल लगाकर जनता से किया संवाद
जन चौपाल कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद व जनसमस्याओं को सुनने के बाद राज्यमंत्री जटपुरा में इंग्लिश मिडियम प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत कर पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली और बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाने से खुद को नही रोंक पाई, उन्होंने कुछ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर सवाल पूछे और कुछ बच्चों से किताबें भी पढ़ाकर उनके ज्ञान को परखा। बच्चों ने पूछे गए सभी सवालों को बड़ी आसानी से हल कर दिया। इस पर राज्यमंत्री ने संतोष जताया।
इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों से बात की बच्चों से बात करके बहुत अच्छा लगा, बच्चों ने चीजों को अच्छे से बताया क्योंकि छोटे बच्चे हैं बहाँ पर, बच्चे अच्छा कर रहें हैं, और अच्छा करें इसके लिए अध्यापकों को बताया गया है कि किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को सामान्य ज्ञान,प्रेरणादायक कहानी व कविताएं सुनाई जाएँ, इसके साथ ही छोटे बच्चों को जितना आना चाहिए बहाँ पर अच्छे से किया जा रहा है और अच्छा करने के लिए अध्यापकों से कहा गया है।