Shriram International Airport: अयोध्या में राम लला निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा हैं। इसी बीच श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से जुड़ी एक खबर सामने आई हैं। आपको बता दे कि अयोध्या नगरी में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा हो गया हैं। बाकी का बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द कराने के निए प्रशाशन पूरी तरह से सख्त हैं। लेकिन अभी भी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का काम बाकी है। श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य को अलग अलग फेस में किया गया हैं। यह निर्माण कार्य को तीन फेस में किया गया हैं।
Read more: लोकसभा चुनाव 2024: जानें बृजभूषण शरण सिंह का दंगल से राजनीति तक का सफर
जाने कैसे और कहा से मिलेगी सुविधा
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल जनवरी में होगी। लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्त हवाई यात्रा के माध्यम से श्रीराम एयरपोर्ट में उतरेंगे। जिसके बाद रामलला का दर्शन करेंगे। सबसे खास बात यह की श्रीराम एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग राम मंदिर की तर्ज बनाया जा रहा है। कई सारी सुविधा के साथ इस एयरपोर्ट का लाभ उठा सकेंगे। टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के रुकने की सुविधा होगी। यही नही इस एयरपोर्ट में 22 50 मीटर की रनवे बनकर तैयार है। यह एयरपोर्ट कई सारी अत्यधिक खूबियों से लैस होगा। इस एयरपोर्ट को डे और नाइट लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है।
जाने किस तरह की होगी सुविधा
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को तीन फेस में किया जा रहा है। सबसे पहले फेस में श्री राम एयरपोर्ट के रूप में जाना जाएगा। जिसमें घरेलू उड़ान की सुविधा होगी। लेकिन सबसे खास बात यह होगी कि पूरे देश के एयरपोर्ट से अयोध्या की कनेक्टिविटी होगी। जहां पर 500 यात्रियों के एक बार में आने और जाने की सुविधा होगी। टर्मिनल 1 की बिल्डिंग में 250 यात्री आ-जा सकते है। इस तरीके की 500 यात्रियों की सुविधा होगी।
डीएम नीतीश कुमार ने कहा
आपको बता दे कि डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अक्टूबर महीने तक श्रीराम एयरपोर्ट का कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद लाइसेंस अप्लाई किए जाने का कार्य किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर तक एयरपोर्ट यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। जहां 8 एयरक्राफ्ट 180 सीटर के उड़ान भरने का कार्य शुरू होगा।
Read more: स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की , रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीरें…
PM मोदी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे
जनवरी 2024 की शुभ मुहूर्त में 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पीएम मोदी श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में देश और दुनिया से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए श्री राम एयरपोर्ट अयोध्या के पर्यटन विकास में खासा महत्व रखेगा।