गाजियाबाद संवाददाता- Praveen mishra…
गाजियाबाद रैपिडेक्स का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल किया गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गाजियाबाद के साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पहुंचे और बंदे भारत रैपिडेक्स रेल को हरी झंडी दिखाई। केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट रैपिड एक्स को अब नमो भारत नाम दिया गया है। यह रैपिड ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
ट्रेन की सौगात मिलने को लेकर लोगों में भी खास उत्साह…
वही बता दे कि ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होने के साथ ही बेहद तेज रफ्तार हैं। लोगो का समय बचाने के साथ ही यह ट्रेन लोगो के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक भी बनाएगी। आज करीब 50 हजार लोगो के बीच प्रधानमंत्री इसे लोगो को रवाना किया। वही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और इस ट्रेन की सौगात मिलने को लेकर लोगों में भी खास उत्साह नजर आया। लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो जिस योजना का उद्घाटन करते हैं। उसका लोकार्पण भी करते हैं। कहा की आगामी चरण का 2025 में भी मैं ही लोकार्पण करूंगा, साथ ही बेंग्लरू में ईस्ट वेस्ट दो मेट्रो लाईन का उद्घाटन भी बटन दबाकर उनके द्वारा किया गया।
जी20 का आयोजन कर भारत को दुनिया के लिए जुड़ने का अवसर…
इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई दी। कहा की यह मौका प्रगति की नई गाथा लिख रहा है। नमो ट्रेन से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को फायदा होगा । उनका काफी समय ट्रेन स्टेशनों पर ही गुजरा इसलिए ये अमर्तकाल ट्रेन सुविधाओं केके विकास के लिए खास होगा। सरकार के महत्वपूर्ण काम भी उन्होंने गिनाए कहा की आज देश का चंद्रयान , चंदमा पर उतरकर छाया हुआ है और देश का झंडा चंद्रमा तक पहुंचा हैं । हाल में हुए जी20 का आयोजन कर भारत को दुनिया के लिए जुड़ने का अवसर मिला। आज भारत एशियन गेम 100 मेडल जीतकर दिखाता है । और 5जी अपने दम पर शुरू।
दिल्ली मेरठ के बीच 80 km का सफर…
आज डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल में देश आगे बढ़ा है और कोरोना काल में देश में बनी वैक्सीन ने देश और दुनिया के लोगो की जान बचाई। कहा की आज देश लड़ाकू खुद बनाता है और पानी में भी सुरक्षा करने वाला विक्रांत जहाज आज का भारत बनाता हैं। नमो भारत ट्रेन मेड इन इडिया हैं। नमो भारत ट्रेन में हेलीकॉप्टर से भी में आवाज कम है ऐसे में सफर की सहूलियत समझी जा सकती है। नमो भारत आज देश की बढ़ती ताकत की पहचान हैं। दिल्ली मेरठ के बीच 80 km का सफर शुरुआत भर हैं, और आगे दिल्ली ,उत्तरप्रदेश ,राजस्थान के इलाके भी नमो भारत जैसी ट्रेनों से जुड़ने वाले है । अन्य हिस्सों में नमो भारत जैसा सिस्टम बनेगा विकास के साथ रोजगार के अवसर लोगो को मिलेंगे। यह रेलवे के कायाकल्प होने का दशक हैं।
भारत आसमान में भी पंख फैला रहा…
मोदी ने मंच से कहा की उन्हे छोटे सपने देखने की आदत नही हैं । भारत की ट्रेनों को किसी भी देश की ट्रेन पीछे नहीं छोड़ पाएंगे। और भारतीय रेल पूरी दुनिया में नया मुकाम हासिल करेगी। भारतीय रेल बिजली करण के लक्ष्य बहुत दूर नहीं है। नदियों के जरिए भी आवागमन सुगम बनाया जा रहा है, गंगा जी पर जहाज के लिए गंगा जी अनेक वॉटरवेज टर्मिनल बनाए गए हैं । गंगा विलास ने 3200 किलोमीटर की यात्रा कर रिकॉर्ड बनाया है। भारत आसमान में भी पंख फैला रहा हैं। हवाई यात्रा को हवाई चप्पल पहनने वाला के लिए सुगम बनाया जा रहा है ।हम अंतरिक्ष में कदम बढ़ा रहे है, अंतरिक्ष में भारतीयों को लेकर जाएगा चंद्रमा पर चंद्रयान लेकर जाएग हम अपना स्पेस्टेशन बनयेगे।
रैपिड एक्स नमो भारत ट्रेन को सौगात…
बसों का बहुत बड़ा नेटवर्क बनाया जा रहा है। 10000 ईलेक्ट्रिक बस केंद्र देने जा रहा जा हैं। बस दिल्ली को 800 इलेक्ट्रिक बस शुरू होगी। आधुनिकता ग्रीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। रैपिड एक्स नमो भारत ट्रेन को सौगात को लेकर लोग भी उत्साहित नजर आए। ऐसे में अपने लोगों से बातचीत की और जाना क्या कुछ फायदेमंद रहेगी और किस तरीके से लोगों की जरूरत को पूरी करती हुई नजर आएगी यह रैपिडेक्स ट्रेन।