लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। शहर वासी लगातार जाम की झाम से जूझते हुए नजर आते हैं। इसी जाम को लेकर आए दिन शासन स्तर पर भी शिकायत पहुंचती रहती है। जिसको देखते हुए लखनऊ में कई इलाकों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। लेकिन उसके बावजूद लोग वेंडिंग जोन में गाड़ी और दुकानें लगाकर जान को बढ़ावा देते नजर आते हैं।
जेसीपी एलओ को भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी
इसी जाम को लेकर अब अधिकारी भी सड़कों पर उतरकर इस जाम से निपटने के लिए एक खाका तैयार कर रहे हैं और लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं। अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है की लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सड़क जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए खाका तैयार कर रही है। इसके साथ ही जेसीपी एलओ को भी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
Read More: एलडीए में भ्रष्टाचार के कारण लगातार हो रहे अवैध निर्माण कार्य
सड़कों पर लगातार जाम की समस्या
लखनऊ की सड़कों पर लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। इसी समस्या को लेकर पिछले दिनों डीएम सूर्यपाल गंगवार और डीसीपी ट्रैफिक अशीष श्रीवास्तव ने नगर निगम के साथ बैठकर मेट्रो के नीचे लगने वाले जाम समेत लखनऊ के प्रमुख 11 चौराहों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया था। मगर इस वेंडिंग जोन पर अक्सर उसी तरह का अतिक्रमण देखने को मिल रहा था।
जिसको लेकर लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने एक मीटिंग कर अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसको देखते हुए अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर इस समस्या का समाधान करने में जुट गए है। इसके साथ ही हिदायत दी है की अगर इस हिदायत के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की जायेगी।