कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल
Kushinagar: कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा महुअवां बुजुर्ग के गोंड़ टोला निवासी सेना के CRPF जवान हरेश प्रसाद गुप्ता की अरुणाचल प्रदेश में हृदयाघात रूक जाने से मौत हो गयी। मंगलवार को उनका शव गाँव पहुँचा जहाँ पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ आनर देने के बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया।
Read more: नकली जूते बनाना पड़ा भारी, भरना होगा 10 लाख का हर्जाना
जवान के रूप में देश की सेवा कर रहे
मिली जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी से फाजिलनगर मार्ग पर स्थित क्षेत्र के ग्रामपंचायत महुअवां बुजुर्ग के गोंड़ टोला निवासी 55 वर्षीय हरेश प्रसाद गुप्ता पिछले 30 वर्षो से CRPF जवान के रूप में देश की सेवा कर रहे थे। वर्तमान समय में उनकी ड्यूटी पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में थी जहाँ वह सड़क सुरक्षा संगठन में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा दे रहे थे। बीते 21अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान ही उनके सीने में तेज दर्द उठा तो साथ में ड्यूटी करने वाले अन्य साथियों ने उन्हें इलाज हेतु आनन-फानन में तत्काल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने हरेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मातम छा गया
अचानक हृदयाघात से हुयी इस मौत की सूचना जब अधिकारियों ने दूरभाष के माध्यम से परिजनों को दी, जिसके बाद जहाँ पत्नी बेसुध हो गयी वहीँ परिवार में मातम छा गया। नवरात्रि के अवसर पर गाँव की चहल-पहल उदासी में बदल गयी। मृत जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह गाँव पहुँचा। जिसके बाद पूरे गाँव में मातम छा गया। जानकारी होने पर तुर्कपट्टी के जवान मृतक के घर पहुँचकर जवान को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया जिसके बाद हरेश का गाँव के ही बाग में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में परिजनों द्वारा अन्तिम संस्कार कर दिया गया।