ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Auraiya: इस समय 28 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आने की तैयारियों में लगी हुई वही बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी वही औरैया में महिला महा सम्मेलन को लेकर बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की इस महिला महा सम्मेलन में 10 हजार से ज्यादा महिलाएं भाग लेगी।
Read more: दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
विशेष कर कांग्रेस ने गरीब हटाओ अभियान का नारा दिया था लेकिन गरीब हटे नही। जहां गरीब एवं दलितों की बात करते थे दलित एवं पिछड़े की बात करती थी। मुसलमान का केवल वोट लेती रही कांग्रेस लेकिन दिखाई कुछ नही दिया इंद्रा आवास का डिडोरा पूरे देश में पीटा गया लेकिन कही भी आज भी इंद्रा आवास दिखाई नही पड़ा देश में दलित एवं अनुसूचित वर्ग के लोग एससी एसटी के लोग है ।डॉक्टर अंबेडकर जी से जुड़ी बहुत सारी योजनाओं को लेकर योजनाओं को देश के प्रधानमंत्री जी ने किया है ।
Read more: पीएम मोदी का विधानसभा चुनाव से पहले MP दौरा, सुरक्षा को लेकर किए गए कड़े इंतजाम
सपा गठबंधन को लेकर साधा निशाना
वही कांग्रेस एवं सपा गठबंधन को लेकर साधा निशाना। यह जब गठबंधन हुआ था सभी ने कहा था यह ठग बंधन है। यह स्वार्थ से भरा हुआ है। टूटेगा सबसे पहले नीतीश कुमार है पलटू राम पलटेंगे अखिलेश यादव जी प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे वह बोलेंगे और केजरीवाल का पता ही नहीं कब बदल जाए यह गठबंधन चलने वाला नहीं है। इस चुनाव में सारे दल अपने स्वार्थ पर अपने बयान पर अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी की फिर से देश में सरकार बनेगी और फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे।