मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह
मैनपुरी: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैम्प कार्यालय पर जन-शिकायतें सुनने के उपरांत कहा कि जन-शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी जन-शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाए।
किसी भी शिकायत को अकारण लंबित न रखा जाए, सक्षम स्तर से शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारित किया जाए ताकि फरियादी को राहत मिले और जन-सुनवाई पर उसका विश्वास बना रहे। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी आमजन को राहत प्रदान करने की दिशा में कार्य करें।
Read more: आम आदमी पार्टी के सिपाही डरने वाले नहीं, संजय सिंह की लड़ाई पार्टी जारी रखेगी – शेखर दीक्षित
खाद के गड्ढों पर अनाधिकृत कब्जा न रहे
आमजन का शोषण करने वाले प्रत्येक दशा में दंडित हों। अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संचालित लाभार्थीपरक, जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। कोई भी अपात्र व्यक्ति लाभान्वित न हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि दबंगई, गुंडई, शासकीय कार्य में व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो, कहीं भी तालाब, चकरोड, चारागाह, शमशान, खाद के गड्ढों पर अनाधिकृत कब्जा न रहे।
जहां भी सरकारी भूमि पर अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें तत्काल हटवाया जाए। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार ने तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों, कर्मचारियों की है। अधिकारी, कर्मचारी सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पाने में कोई कठिनाई न हो।
धान की फसल में पानी डाले जाने की मांग
आज जन-सुनवाई के दौरान खरगजीत नगर नि. शेखर प्रताप सिंह ने सहायक अध्यापिका हिमानी चौहान की बी.एल.ओ. की तैनाती निरस्त कराये जाने, मुं. काजी नि. राम प्रकाश ने मरघट की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, ग्राम ओन्हा नि. ममता देवी ने भूमि से अवैध कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम वदनपुर नि. दामोदरदास ने गाटा संख्या-189 पर कब्जा दिलाये जाने, ग्राम तरौली नि. महादेवी ने भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम पृथ्वीपुर नि. प्रवीन कुमार ने भूमि गाटा संख्या-1774 पर विपक्षीगणों द्वारा दबंगई के बल पर गांव का पानी निकालने के लिए नाली खोदने तथा गाटा संख्या-1775 पर खड़ी धान की फसल में पानी डाले जाने की मांग अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की।
Read more: घर पर बनाए इस आसान तरीके से मूंग दाल की स्वादिष्ट कचौड़ी…
ये लोग रहे उपस्थित
वहीं नगर नि. वीर बहादुर, भगवान दास, मोन्टू, रवि, मुकीम, आमीन, सरफराज, राशिद, गुड्डू, नईम, शानवाज ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि लगभग 20 वर्षों से नगर पालिका परिसर के आगे हथठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा हथठेला लगाने से मना किया जा रहा है।
हमारी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख हथठेला लगाये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन संजय वर्मा के अलावा उदय चौहान आदि उपस्थित रहे।