Lucknow संवावददाता : MOHD KALEEM
Lucknow। पुलिस स्मृति दिवस पर शनिवार 21 अक्टूबर को निशातगंज के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। यह डायवर्जन सुबह 6 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। इस दौरान हर तरह वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक हृद्रेश कुमार ने बताया कि नो पार्किंग जोन आईटी चौराहा से गेट नंबर 5 सेंट्रल बैंक तिराहे तक होगा। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होंगे।
Read more : प्रदेश में सपा व कांग्रेस में छिड़ी जंग
बंधा रोड से गुजरेंगे..
निशातगंज से आईटी चौराहे की ओर वाहन इंदिरा ओवर ब्रिज ढाल तिराहे से सीधे नहीं जा सकेगा। यह वाहन तिराहे से बाएं न्यू हैदराबाद निशातगंज से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर जा सकेगा। छन्नी लाल चौराहे से सेंट्रल बैंक तिराहे की और वाहन पुलिस लाइन अस्पताल गेट नंबर पांच, आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सेंट्रल बैंक तिराहे से बाएं इंदिरा ओवर ब्रिज ढाल तिराहे से सीधे न्यू हैदराबाद निशातगंज से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड से गुजरेंगे।
Read more : देखें इस week की धमाकेदार फिल्मों का Review..
आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे..
इसी तरह अयोध्या रोड, जीटीआई की ओर से आने वाली बसें बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बादशाहनगर चौराहे से ओवर ब्रिज होते पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका के रास्ते गन्तव्य जा सकेंगे। सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाले वाहन आईटी चौराहे से पुलिस लाइन गेट नंबर 5, अयोध्या रोड, निशातगंज नहीं जा सकेंगे। ये वाहन आईटी चौराहे से सीधे या बाएं निराला नगर विवेकानन्द ओवर ब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर जा सकेगा।