संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार AAP पार्टी पर निशाना साधा और कहां कि ‘केजरीवाल ने जिन लोगों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट जारी किया, वे जेल में हैं। वहीं सीएम केजरीवाल ने आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को ‘गैरकानूनी’ बताया।
Delhi Liquor Scam Case: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘केजरीवाल ने जिन लोगों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट जारी किया, वे जेल में हैं.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का हो सकता है। वही अनुराग ठाकुर ने आगे कहां कि लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं। उनके चेहरे पर तनाव देख सकते हैं। डिप्टी सीएम जेल में हैं, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं, ये वे लोग हैं जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नारे लगाकर सामने आए थे, लेकिन अब भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
जिनको मिला ईमानदारी का सर्टिफिकेट, वे सब जेल में’
-संजय सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला , "लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं।#DelhiPolice #ArvindKejriwal #SanjaySinghArrested #AAP #DelhiHighCourt #DelhiPolice @ianuragthakur #BJP pic.twitter.com/cTisvxODWy
— Prime Tv (@primetvindia) October 5, 2023
अनुराग ठाकुर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सब जेल में हैं लेकिन सरगना अभी भी बाहर है, उसका नंबर भी आएगा। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। जिन लोगों को अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी का सर्टिफिकेट जारी किया था, वे सभी एक साल से जेल में हैं। बता दें कि बीजेपी नेता का इशारा मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह की तरफ है।
न जाने कौन-कौन से आरोप लगे…
वहीं छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो, जिसपर शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से आरोप लगे। राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो ऐसे राज्य हैं जहां CM के करीबी अधिकारियों के पास से करोड़ों रुपए पकड़े गए, उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
Read more: स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की , रेल मंत्री ने शेयर की तस्वीरें…
तानाशाह खुद डरे हुए हैं-मनोज झा…
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर INDIA गठबंधन के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि संजय सिंह को ईडी ने नहीं बल्कि बीजेपी की यूनिट ने गिरफ्तार किया है। इसमें ईडी-आईटी-सीबीआई शामिल है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस युग में तानाशाही के काले दिन शुरू हो गए हैं जो डर गया वो मर गया, तानाशाह खुद डरे हुए हैं। इस डर का बदला जल्द ही लिया जाएगा।
शराब सब का नाश करती है- गौतम गंभीर…
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद व पूर्व किक्रेटर गौतम गंभीर ने तंज कसा है। भारतीय जना पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने कहा कि, शराब सब का नाश करती है, चाहे सेहत हो या चरित्र, ‘आप’ का क्यों नहीं करेगी?
संजय सिंह की गिरफ्तारी अवैध-केजरीवाल…
बीजेपी के आरोपों के बीच सीएम केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की घबराहट को दिखाती है। उन्होंने दावा किया कि संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है। यह मोदीजी की घबराहट है। उन्होंने कहा कि चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाएगा।