आगरा संवाददाता- जीशान अहमद
Agra: आगरा के थाना एत्माद्दौला नगला बिहारी के रहने बाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियों की कहानी ने चर्चा का माहौल बना रखा है। करवा चौथ पर सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती है क्या आपने एक साथ दो पत्नियों और करवा चौथ का व्रत करते हुए देखा है। वह भी जब दोनों महिलाये आपस में मिल कर एक साथ पूजा करती है, तो अलग ही बात हैं।
read more: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों का सफर हुआ आसान, अब मिलेगा डिजिटल लॉकर
रीती रिवाज से शादी की
दो पत्नियों के पति रामबाबू निषाद जो कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक छोटे से नगला बिहारी गाँव के रहने वाले है इसकी दो पत्नियां है। दोनों ने एक दूसरे को बहन मान लिया हैं। एक पत्नी शीला देवी ने आठ साल पहले समाज के सामने रीती रिवाज से शादी कर हर साल करवा चौथ का व्रत करती चली आ रही है, तो वही दूसरी तरफ तीन माह पहले मोहब्बत मे खाई गई कसमों को निभाते हुए मन्दिर मे सादी करके आई मन्नू देवी ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत किया।
मन्नू देवी का कहना
आज दोनों सुहागिन स्त्रीयों ने एक साथ मिलकर अपने पति रामबाबू निषाद के लिए करवा चौथ का व्रत किया और लम्बी उम्र के लिए कामना की मन्नू देवी का कहना है की हम दोनों ने एक दूसरे को अपनी बहन मान लिया है और आपस मे ख़ुशी ख़ुशी रहते है किसी से भी कोई गिला शिकवा नहीं है। वही शीला देवी ने भी का की मुझे कोई एतराज नहीं है। मैं आपस मे बहने बनकर पारवारिक जीवन ख़ुशी ख़ुशी जियेंगे और एक मिशाल कायम करेंगे जिस जगह एक औरत अपने पति के साथ ख़ुशी से नहीं रहे सकती है लेकिन हम दोनों बहने अपने पति के साथ रहकर दुनिया को दिखा देंगे की जिस जगह प्यार होता है वहा कोई झगड़ा नहीं होता है।
सबसे पहले उसकी पत्नी ने कहा
आइये आपको लव ट्रेलिंग के बारे में बताते हैं। दोनों पत्निया एक साथ रह रही है। दोनों पत्नियों की कोई ख्वाहिश नहीं है ओर कोई भी डिमांड नहीं है। शीला देवी के बच्चों को मन्नू देवी ने भी अपने बच्चे मान लिया है। सभी लोग हंसी-खुशी एक ही छत के नीचे अपना जीवन बिता रहे हैं। जैसे ही करवा चौथ का त्यौहार आया, तो दोनों बहेनो ने व्रत किया और एक साथ चन्द्रमा की पूजा की इसे देखकर लोगो मे काफी चर्चा का माहौल बना हुआ है।