Income Tax Department Raid: आयकर विभाग की टीम की छापेमारी में कई स्थानों पर धन और सोना बरामद किया गया हैं। आयकर विभाग की टीम के 150 ऑफिसर्स की टीम ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की हैं। आयकर विभाग की टीम ने मयूर ग्रुप पर कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की। वहीं यह छापेमारी कानपुर समेत मुंबई, सूरत, दिल्ली और एमपी के 20 ठिकानों में की गई है। मिली कुछ जामकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने पहले दिन की कार्रवाई में 3 करोड़ कैश और 3 करोड़ का सोना बरामद किया है।
Read more: कानून के रखवाले बने कानून के कातिल
टीम ने धन और सोने की बरामदी की
आयकर विभाग की टीम ने धन और सोने की बरामदी की है। छापेमारी करते वक्त आयकर विभाग की टीम को मयूर ग्रुप के मालिक मनोज गुप्ता के कानपुर स्थित एमरल्ड सोसायटी के एक फ्लैट में खुफिया रूम भी मिला है। जिस रुम में कैश और सोने के सिक्के बरामद किए गआ हैं। बता दे कि मयूर ग्रुप वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करता है।
घर में एक शीशा दिखा
दरअसल, जांच के दौरान कई चीजे मिली जिनकी अच्छी तरह से जांच की जा रही हैं। वही जब आयकर विभाग की टीम के अधिकारी जब घर की एक-एक चीज को जांच रहे थे, जब उनको घर में एक शीशा दिखा। आयकर अधिकारी ने जब शीशा को हिलाया तब उन्हें पता चला कि वह शीशा एक स्लाइडर मिरर है। जब वह शीशा स्लाइड कर के अंदर गआ तब उन्हें पता चला कि वह एक खुफिया रूम हैं। अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए। उस खूफिया रुम में बड़ी मात्रा में कैश और अन्य कीमती चीज़ें रखी हुई थी।
ऐसी कंपनियों से फर्जी खरीददारी दिखाई
सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक मयूर ग्रुप ने एक ऐसी कंपनी से 25 करोड़ रुपये का लोन दिखाया है, जो असलियत में है ही नहीं। कुछ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मयूर ग्रुप ने कोलकाता, मुंबई आदि जगहों की शेल कंपनियों से लोन दिखाए हैं। इसी के साथ कई ऐसी कंपनियों से फर्जी खरीददारी दिखाई है जो असल में वजूद में ही नहीं हैं।
आरोप है कि कंपनी अपना काला पैसा रियल एस्टेट में खपा रही थी। आयकर विभाग को शुरुआती तौर पर ऐसे सबूत मिले हैं। जिसमे अंदेशा हुआ कि कंपनी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए “SAFTA” एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहीं थी। हालांकि, आगे की करवाई और विस्तृत जांच के बाद चीज़ें और ज्यादा साफ हो पाएंगी।
Read more: 72 साल से बंद था ये हिंदू मंदिर , जानें इस जुड़ी हर बताते..
कंपनियों की गतिविधियों की जांच-पड़ताल
आपको बता दे कि आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह मयूर ग्रुप के 20 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। करीब डेढ़ सौ से अधिक आयकर अफसरों ने कानपुर समेत मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। फिलहाल, आयकर विभाग की टीम मयूर ग्रुप से जुड़ी तमाम कंपनियों की गतिविधियों की जांच-पड़ताल कर रही है। इस ग्रुप का कारोबार 5 राज्यों में फैला हुआ है। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में भी दफ्तर हैं।