लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…
लखनऊ: विजयदशमी पर अवकाश के दिन मंगलवार को पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया और कैंसर संस्थान की ओपीडी बंद रहेगी। हालांकि बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक ही चलेगी। इनमें दिखाने के पर्चे पूर्वाह्न 11 बजे तक ही बनेंगे। चिकित्सा संस्थानों और सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे पहले की ही तरह संचालित होंगी।
पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांचें…
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में दोपहर 12 बजे तक ही मरीज देखे जाएंगे। ओपीडी के पर्चे पूर्वाह्न 11 बजे तक बनेंगे। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांचें भी 12 बजे तक होंगी। इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह संचालित होंगी।
ओपीडी में मरीज दोपहर 12 तक देखे जाएंगे…
वहीं सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को ओपीडी में मरीज दोपहर 12 तक देखे जाएंगे। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक विजयदशमी पर अवकाश के मद्देनजर मंगलवार को ओपीडी, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग में जांच बंद रहेगी। चिकित्सा संस्थानों की इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी।