झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव
Jhansi: झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से कोचिंग के लिए निकली छात्र सोमवार को लापता हो गई थी। जब कोचिंग से छात्र घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन छात्र का कोई भी आता पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरे घटना क्रम से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस छात्रा पल्लवी की खोजबीन में जुट गई।
Read more: गजल सम्राट के पुण्यतिथि पर जानें उनकी अनसुनी कहानी
शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा
मंगलवार की सुबह गुम हुई छात्रा का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। जिससे वहां सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ हरिमोहन सिंह ने मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया, वही इस पूरे मामले पर छात्रा के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस द्वारा कराई जा रही
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के मुताबिक मौके पर पहुँची पुलिस की तमाम टीमों ने जांच पड़ताल की व वीडियो ग्राफी के साथ छात्रा के पोस्टमार्टम की बात भी कहीं। इसके बाद ही पुलिस मामले पर जानकारी दे पाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुलिस द्वारा कराई जा रही है।