Banaras Hindu University: बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी से एक छेड़खानी का मामला सामने आया हैं। जहां पर दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और छेड़खानी करके उसका वीडियो बना लिया हैं। जैसे ही इस घटना के बारें में पूरे परिसर में पता चला तो छात्र इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए।
read more: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश हुए घायल…
2017 में भी छेड़खानी की घटना हुई
इससे पहले 2017 में भी छेड़खानी की घटना हुई थी, लेकिन इस बार की घटना उससे भी बड़ी हैं ऐसा धरना पर बैठे छात्रों ने बताया। छात्रों ने बताया कि इस तरह की घटना तो होती रहती हैं, लेकिन फिर भी यहां पर किसी भी तरह के सुरक्षा को कोई इंतजाम नहीं हैं।इस बार की छेड़खानी की घटना को सुनकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी को प्रशाशन भी हैरान रह गया हैं। इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। जो शिकायत दर्ज कराई गई हैं उसके अनुसार, आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतारे और किस किया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया।
मुझे पहले किस किया..
छात्रा ने पूरी घटना के बारें में बताते हुए कहा कि मैं अपने हस्टल न्यू गर्ल्स IIT BHU से निकली थी। जैसे ही मैं वहां से गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे के पास पहुंची, वहीं पर मेरा दोस्त मुझे मिला। फिर वहां से हम दोनों साथ में निकले। फिर रास्ते में कर्मन बाबा मन्दिर से करीब 300-400 मीटर के बीच एक बाइक आई, उस बाइक पर तीन लोग बैठे थे। जैसे ही उन लोगों ने मुझे देखा तो बाइक से उतर के मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिया।
फिर उसके बाद मेरा मुंह को दबा दिआ। जिसके बाद फिर मुझे एक कोने में ले गए। फिर वहां ले जाकर मुझे पहले किस किया। उसके बाद मेरे सारे कपड़े निकालकर विडियो और फोटो बनाया। जब मैं बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। मेरा फोन नंबर भी लिया और 10-15 मिनट तक मुझे बंधक बनाए रखा। उसके बाद छोड़ दिया।”
मै अपने हॉस्टल के लिए भागी..
छात्रा ने अपनी अपबीति सुनाते हुए कहा कि”वहां से मै अपने हॉस्टल के लिए भागी। पीछे से मुझे बाइक की आवाज सुनाई दी। मैं डरकर सामने प्रफेसर आवास के अन्दर घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रुकी रही। उसके बाद मैने प्रफेसर से संपर्क किया तो वो मुझे अपने घर के गेट तक छोड़े। वहां से पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमिटी के राहुल राठौर मुझे IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास छोड़े।” एफआईआर में छात्रा ने आरोपियों की पहचान भी बताई है।
घटना के बाद से पूरा प्रशासन सतर्क
छेड़खानी की घटना के बाद से पूरा प्रशासन सतर्क हो गया हैं। प्रशासन ने बैठक बुला कर मीटिंग की और उसके बाद फैसला लिया कि अब शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक बाहरी लोगों का आईआईटी बीएचयू में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
छात्रों का प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा
वहीं इस घटना के बाद से छात्र काफी गुस्से में हैं और धरना पर बैठ गए हैं। धरना दे रहे छात्र डायरेक्टर से बात करने की मांग पर अड़ गए हैं। मौके पर मौजूद एसीपी ने और फोर्स बुलाई है। छात्रों का प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है।