हरदोई संवाददाता- Harsh Raj
Hardoi: हरदोई मे ‘जलवा,तेरा जलवा, जलवा’ गाने पर भीड़ के बीच फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं कुछ बिगड़ैल लड़को की इस तरह की हरकत का वीडियो मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस के ट्विटर पर भी ट्वीट किया गया है। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
Read more: देवरिया हत्याकांड में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे से सियासत तेज..
मामला टड़ियावां थाने के गुलहरिया गांव का
दरअसल मामला टड़ियावां थाने के गुलहरिया गांव का है। जहां रविवार को गलियारे में नाच हो रहा था। नाच रहीं बार बालाओं के आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी। वहीं पर कुछ लोग आगे पड़ी कुर्सियों पर बैठे हुए थे। जलवा,तेरा जलवा-जलवा गाना बज रहा था। किसी के हाथ में नोटों की गड्डियां थी,तो कुछ खुला असलहे लहरा रहे थे। उसी दौरान पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए युवक उठता है और भीड़ में ही फायर झोंक देता है।
यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया
उसके कुछ देर बाद एक दूसरा युवक भी उसी तरह से फायरिंग कर भीड़ को सन्न कर देता है। इस दौरान वहां कोई वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। उसी वीडियो को मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया है। उसके बाद ही हड़कंप मच गया। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां श्री सिंह का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। जो भी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।