कुशीनगर संवावददाता : ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर : कुशीनगर जनपद के कसया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमक़र मारपीट हो गया, जिसमे दोनों पक्ष बुरी तरह से घायल हो गये l मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के ग्राम अंध्या हतवा निवासी असलम पुत्र इदरीश व मनउवर चाचा भतीजा के बीच जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को जमकर लाठी डंडा से मारपीट हो गया, जिसमे दोनों पक्ष चाचा भतीजा को गंभीर चोटे आयी हैं l दोनों पक्ष के घायलों ने एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगाया।
Read more : होटल के कमरे में 23 वर्षीय युवती की मौत, जानें पुरा मामला…
Read more : मुस्लिम कारीगरों द्वारा तैयार किया गया रावण का पुतला
इलाज सीएचसी कसया में चल रहा..
इस मामले एक पक्ष के घायल असलम ने बताया कि मैं दिल्ली रहता हूँ, मेरे नाती का तबियत खराब है, जो गोरखपुर एक अस्पताल में भर्ती है उसी को देखने रविवार को दिल्ली से गोरखपुर आया, और आज घर पर कुछ पैसा व खाना लेने के लिए आया था, और अब गोरखपुर जा रहा था, तभी मेरे चाचा व उनका पुत्र फैजान जमीनी विवाद को लेकर भीड़ गये और दोनों मिलकर उलझ गये तथा मारने पीटने लगे, तो वहीं घायल मनौवर पक्ष के लोगो ने बताया कि असलम ने अपने चाचा पर फरसा से हमला बोल क़र बुरी तरह घायल क़र दिया । समाचार लिखें जाने तक दोनों पक्ष से थाने में तहरीर नहीं दिया गया था । घायल मनउवर का इलाज सीएचसी कसया में चल रहा था।
दौरे पर आए एडीजी ने सीएम आगमन को लेकर लिया जायजा, दिए निर्देश
औरैया संवावददाता : जाहिद अख्तर
औरैया : औरैया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी आलोक सिंह, आईजी प्रशान्त कुमार, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम सहित उच्च अधिकारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को उचित व्यवस्थाओं, यातायात, पार्किंग आदि से संबंधित निर्देश दिए गये। वही आईजी ने देवी मंदिरों पर पहुंचकर लोगों से संवाद किया। इसके अलावा ब्रह्म नगर स्थित एक दुर्गा पंडाल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मां दुर्गा की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया।