लखनऊ संवाददात- विवेक शाही
- मेरठ मंडल व अलीगढ़ जिले की विभागीय समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने टटोली चिकित्सकों की नब्ज
- संचारी रोग अभियान, डेंगू-मलेरिया को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश
लखनऊ: प्रदेश के आमजन को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग में व्यापक स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। अब लोगों को उनके घर के पास ही हर संभव इलाज मिल सकेगा। सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की दिशा में भी युद्धस्तर पर काम कर रही है। मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, हम सभी को इसका संयुक्त ख्याल रखना है। यह कहना है सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। दोनों ही समीक्षा बैठकों में उन्होंने सरकारी चिकित्सकों की नब्ज टटोली।
Read more: जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार वाहन को किया रवाना
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को समीक्षा कर रहे
वे सोमवार को मेरठ मंडल व अलीगढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को समीक्षा कर रहे। सुबह गाजियाबाद में मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने संचारी रोग अभियान, डेंगू-मलेरिया व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से सवाल किए। पूछा कि सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों की क्या स्थिति है। कोई डॉक्टर बाहर की दवाएं तो नहीं लिख रहा।
समय पर चिकित्सक आ रहे हैं। संचारी रोगों की रोकथाम का क्या अपडेट है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ व सीएमएस द्वारा जिलेवार प्रस्तुत की गई समीक्षा रिपोर्ट को भी बारीखी से परखा। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर फॉगिंग कराने के लिए भी निर्देशित किया। यह डिप्टी सीएम की पांचवीं मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक थे। डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया एवं मरीज से हाल-चाल भी जाना।
किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
दोपहर को अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पनैठी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आयुष्मान कार्ड, संचारी रोग अभियान की प्रगति को लेकर सवाल किए। उन्होंने निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर किसी तरह की कोताही न बरती जाए। समय-समय पर सीएमओ व सीएमएस भी पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण करें और आख्या रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजें। मरीजों की देखभाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टप्पल के पास सीसीयू को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। कहा कि चिकित्सकों को जो आवास आवंटित किए गए हैं, वहां निवास करें।
Read more: जल्द फैंस को मिलेगा जवान फिल्म का OTT रिलीज तोहफा
जगजागरण अभियान चलाएं
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संचारी रोगों को लेकर जगजागरण अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। कहा कि घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को इन रोगों से रोकथाम के बारे में जानकारी दें। साथ ही फॉगिंग भी कराएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के मेंटीनेंस का पैसा जारी हो गया है। दिवाली से पहले अस्पतालों की साफ-सफाई और पुताई करा लें