Caste Census Politics: जातीय जनगणना की चर्चा पूरे देश में एक सियासी मुद्दा बन गया हैं। वहीं बिहार में जब से जातीय सर्वे हुआ हैं उसके बाद से ही पूरे देश में जातीय जनगणना को लेकर सियासी घमासान जारी हैं। जातीय जनगणना से देश की आबादी के बारे में तो पता चलेगा ही, साथ ही इस बात की जानकारी भी मिलेगी कि देश में कौन सी जाति के कितने लोग रहते है, इसी बिच लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासत तेज होती जा रही है।
Read more : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई रैपिडेक्स रेल को हरी झंडी
बता दें कि आए दिन राजनीतिक दल अपने अपने नए नए बयान को लेकर सुर्खियों में रहते है, तो वहीं कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जातीय जनगणना कराए जाने की मांग कर रहे हैं, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खुलकर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है, इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि ये चमत्कार है कि आज कांग्रेस भी इसकी मांग कर रही है।
Read more : इस दिग्गज कंपनी के शेयर से निवेशक बने करोड़पति, शॉर्ट टर्म में मिला अच्छा रिटर्न
अखिलेश यादव ने कहा कि..
बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि, “जातीय जनगणना को लेकर तो कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है, ये वहीं कांग्रेस पार्टी है, जिसने जातीय जनगणना के आंकड़े नहीं दिए। जातीय जनगणना नहीं होने दी, ये चमत्कार है, क्योंकि सबको एहसास हो गया है जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाईयों को साथ नहीं लिया तो आप कामयाब नहीं होगे। प्रधानमंत्री खुद यही कहते हैं, हम पिछड़े हैं।
Read more : मिशन गगनयान : ISRO ने एक बार फिर रचा इतिहास…
कांग्रेस पार्टी भी इस चमत्कार में आ गई..
जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “अब अगर पिछड़े, दलित और आदिवासी कुछ अगड़े भी कुछ जातीय जनगणना मांग रहे हैं तो इसमें क्या बात है, ये तो चमत्कार इसलिए है कि कांग्रेस पार्टी भी इस चमत्कार में आ गई है, कि उन्हें भी जातीय जनगणना चाहिए, क्योंकि उन्हें पता है कि जो वोट वो ढूंढते रहे थे वो तो अब उनके साथ ही नहीं है।
Read more : SBI Recruitment 2023: एसबीआई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन करने का अंतिम मौका आज
कांग्रेस पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया..
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच ये तल्खी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से बढ़ी हुई हैं। बता दे कि कांग्रेस ने एमपी में सपा को एक भी सीट नहीं दी है,इस वज समाजवादी पार्टी की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच सीटों पर मतभेद बढ़ गया है, जिसके वजह से दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पाई, जिसके बाद सपा ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
बता दें कि जिसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजी हो रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो कांग्रेस पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है, उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस ने उनके साथ जैसे व्यवहार मध्य प्रदेश में किया है, वैसा ही व्यवहार उन्हें यूपी में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि वहां पर सपा विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है।