लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
Lucknow: लखनऊ के सीएमएस अलीगंज की सेक्टर ओ ब्रांच में 9वीं के छात्र आतिफ की संदिग्ध हालात में बुधवार को मौत हो गई थी। छात्र की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद स्कूल प्रशासन हार्ट अटैक से मौत होने का हवाला दिया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छात्र आतिफ की हुई मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है, और ना ही अभी तक इस मामले पर पुलिस को परिजन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
Read More: लोकसभा चुनाव: जानें लोकसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर का सियासी और राजसी इतिहास
ये अलीगंज सेक्टर ओ ब्रांच का सीएमएस स्कूल है। इसी ब्रांच में आतिफ क्लास 9वीं का छात्र था। बुधवार को जब आतिफ अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहा था तभी अचानक वो बेहोश हो गया। इस बेहोशी के दौरान टीचर ने बाहर कुछ देर सोफे पर बैठाया उसके बाद एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां से स्कूल प्रशासन अपनी निजी गाड़ी से छात्र को केजीएमयू के कार्डियोलॉजी पहुंचाया गया था, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पिता ने स्कूल के टीचरों पर लगाया आरोप
स्कूल परिसर में हुए आतिफ की मौत के मामले में छात्र के पिता अनवर ने स्कूल के टीचरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। स्कूल के टीचरों ने पहले आतिफ के ग्राउंड में गिरने की बात बताई थी। उसके बाद क्लास रूम में गिरने की बात कही, लॉरी कार्डियॉलजी में मौत की पुष्टि होने के बाद स्कूल प्रशासन हार्ट अटैक का हवाला देते हुए शव का पोस्टमॉर्टम न करवाने का दबाव बनाने लगा था। वहीं, छात्र के चाचा फारूक सिद्दीकी ने बताया कि आतिफ की आंखें लाल व तलवे पीले पड़ गए थे। इससे भी किसी अनहोनी की आशंका है।
Read More: जल्द जारी होगा राजस्थान BSTC का रिजल्ट, ऐसे करे चेक..
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है छात्र आतिफ के शव से पोस्टमार्टम की वजह साफ नहीं हो पाई है। पिता बेटे के अंतिम संस्कार के बाद तहरीर देने की बात कही है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। जांच पड़ताल में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।