सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में अपने मंत्रियों, उत्तराखंड के सीएम पुस्कर सिंह धामी और बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने आज यूपी लोकभवन में फिल्म तेजस देखी। बता दे कि फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभवन में ही किया गया।
लखनऊ: यूपी में मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट सहयोगियों व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ फिल्म तेजस देखी। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनोट ने भारतीय वायुसेना के पायलट की भूमिका निभाई है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से भी इस बात की जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मंगलवार को कंगना की फिल्म तेजस देखेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने देखी फिल्म तेजस…
By the grace of God we also had an unexpected guest Utrakhand CM Shri @pushkardhami ji also graced this occasion, and after the screening finished they said ‘Brilliant’ #tejas @RSVPMovies @sarveshmewara1 pic.twitter.com/loOyk0VLqp
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ लोक भवन के ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां आज फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यूपी के दर्जन भर मंत्रियों और सीनियर IAS और IPS अधिकारियों के संग उन्होंने फ़िल्म तेजस देखी। फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत खुद मौजूद रहीं। वैसे इस फ़िल्म के स्टार कास्ट से योगी आदित्यनाथ पहले ही लखनऊ में मिल चुके हैं। उसी समय उन्होंने कंगना को फ़िल्म की सफलता की शुभकामनाएं दी थीं।
योगी आदित्यनाथ के छलके आंसू…
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज कल मंत्रिमण्डल के माननीय सदस्यों के साथ लोकभवन, लखनऊ में विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म 'तेजस' देखेंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 30, 2023
कंगना ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के आखिरी सीन में महाराज जी (मुख्यमंत्री) अपने आंसू नहीं रोक सके। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें झलक आईं। महाराज जी आपकी सराहना और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।
कंगना रनौत ने निभाया वायुसेना पायलट का किरदार…
Read more: CBI करेगी केजरीवाल के सरकारी बंगले रेनोवेशन केस की जांच
Today hosted a screening of #tejas a film based on a soldier / Martyr’s life for honourable Chief Minister @myogiadityanath ji
As you can see in the first picture Maharaj ji couldn’t hold back his tears in the last monologue of Tejas.
“ Ek soldier kya chahta hai”
महाराज जी… pic.twitter.com/WTYHuhRwYA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
हाल जी में रिलीज हुई ‘तेजस’ फिल्म वायु सेना के पायलट तेजस गिल पर आधारित है। फिल्म का उद्देश्य हर भारतीय को प्रेरित करना और देश के प्रति गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट हमारे देश की रक्षा के लिए परिश्रम करते हैं और अपने रास्ते में आए कई चुनौतियों का सामना करते हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कंगना ने लोगो से की अपील…
फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई सारे भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कम होने पर कंगना ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से फिल्म ‘तेजस’ देखने की अपील भी की थी।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज और कश्मीर फाइल्स भी देखी थी। उन्होंने इन फिल्मों की सराहना की थी और इनके कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साह भी बढ़ाया था।