औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
Uttar Pradesh: औरैया में मुख्यमंत्री जी द्वारा पुलिस के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश। वही मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिले में महिला थाना में तैनात महिला इंस्पेक्टर के अलावा एक और थाने में महिला इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर की जाए तैनाती। जिससे उनकी प्राफोर्मेंस देखी जाए महिला सशक्तिकरण को लेकर वही मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए औरैया पुलिस अधीक्षक द्वारा औरैया जिले में बने दो नए थाने सहार एवं कुदरकोट दोनों अभी छोटे थाने हैं।
जहां कुदरकोट थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मुलेंद्रर सिंह को हटाकर लाइन भेजा गया। उनकी जगह पर पूजा सोलंकी सब इंस्पेक्टर जो की एनटीपीसी चौकी इंचार्ज थी। उनको कुदरकोट का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया ।पूजा सोलकी द्वारा काफी अच्छा काम किया गया । वही सोनी राजावत को एनटीपीसी चौकी का प्रभारी बनाया गया।
Read more: शक्ति दीदी आएंगी, योजनाओं का लाभ दिलाएंगी
औरैया पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया
कल 25 9 2023 माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपनी समीक्षा बैठक के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों के बीच में जो क्राइम एवं अन्य चीजों की समीक्षा बैठक की थी उसके बाद जो निर्देश दिए गए थे उसमें बृहद्र रूप से मिशन शक्ति के जो कार्रवाई को विस्तृत रूप से करना है ।उसका एक्सप्लेन किया था।समझाया गया था इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक अपेक्षा थी की हर जनपद में महिला थाना के अतिरिक्त एक थाना ऐसा हो, जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर को थाना अक्ष्यक्ष के रूप में तैनात किया जाए।
महिलाओं को समस्याओं को दूर करने में दूर करें
उनके परफॉर्मेंस को भी देखा जाए और कंट्रीब्यूशन महिला सशक्तिकरण में और महिलाओं को समस्याओं को दूर करने में दूर करें। इसके साथ साथ में लोकल के थानों में महिलाओं की किस प्रकार से करवाई योगदान दिया जा सकता है। उसकी समीक्षा को लेकर निर्देशित किया था जनपद औरैया में सहार एवं कुदरकोट वर्ष 2022 में नए थाने बने थे जो थोड़े छोटे थाने हैं । इसमें एक थाना कुदरकोट जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर पूजा सोलंकी जो की दिव्यापुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी प्रभारी का काम कर रही थी इनके द्वारा कई अच्छी घटनाओं का स्वयं वर्कआउट किया गया जिसमें इन्हें देखते हुए कुदरकोट थाना इंचार्ज के पद पर नियुक्त किया गया है।