उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ केदरनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे। शुक्रवार को सीएम योगी का हेलीकॉप्टर देहरादून में उतरा था।
Uttarakhand: उत्तराखंड दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बद्रीनाथ में दर्शन-पूजन किया। दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद मंदिर के भीतर जाकर योगी ने दर्शन और पूजन किया। बता दें कि खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को केदारनाथ दौरा रद्द हो गया था, जिसके बाद यूपी सीएम योगी सीधे बद्रीनाथ पहुंचे।
केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
केदारनाथ दौरे पर मुख्यमंत्री योगी के आने की बीजेपी कार्यकर्ताओं को जानकारी थी। हेलीपैड पर उन्होंने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। पुरोहित समाज की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंत्रोच्चारण के साथ यूपी के मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया गया। तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जीएमवीएन अतिथि गृह के लिए रवाना हो गया। अतिथि गृह में मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से मुलाकात की।
योगी ने तैनात जवानों का जाना हाल…
इस दौरान योगी ने घसतोली स्थित आइटीबीपी चौकी में सीमा क्षेत्र की चौकसी को तैनात आइटीबीपी, सेना और सीमा सड़क संगठन के जवान व अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जवान व अधिकारियों से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली।
Read more: Israel Attack : इजरायल में हमले के बीच एयर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला…
सीएम योगी ने बदरीनाथ धाम में बन रहे यूपी भवन का किया निरीक्षण…
सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद योगी ने बदरीनाथ धाम में प्राइवेट हेलीपैड के पास बन रहे यूपी भवन का निरीक्षण किया। वहां निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का उत्साहवर्द्धन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
दो दिन के उत्तराखंड दौरे का आखिरी दिन…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। सीएम योगी शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल होने नरेंद्र नगर पहुंचे। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। इसके बाद यूपी सीएम योगी का केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम था। सीएम योगी बद्रीनाथ पहुंचने के थोड़ी देर बाद सीधे सीमा पर तैनात जवानों से मिलने माणा पास बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम और रविवार सुबह बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए थे। केदारनाथ दौरे के बाद आदित्यनाथ रविवार को ही लखनऊ लौटेंगे। वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के हैं।