AAP Sanjay Singh ED Raids : प्रवर्तन निदेशालय के अफसर सुबह-सुबह तकरीबन तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद के आवास पर छापेमारी की। बताया गया कि कथित शराब कांड घोटाले के प्रकरण में यह छापेमारी की गयी है। वहीं दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक AAP नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है, इसक साथ संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
Read more : ED की रडार पर आए कई बड़े स्टार्स, Ranbir Kapoor को भेजा समन…
Read more : राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना..
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा-
संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2023
संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है, ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है, चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। वहीं मालूम हो कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली ‘आप’ (AAP) की ताकत और भी कम होती दिख रही है, क्योंकि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की पहले ही गिरफ्तारी भी हो चुकी है, हालांकि सत्येंद्र जैन फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर हैं। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को उन्हें दी गई अंतरिम जमानत की अवधि 8 अक्टूबर तक बढ़ा दी है, इसके साथ 59 वर्षीय नेता की 21 जुलाई को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी।
Read more : जानें कैसे बचे दूध का बनाए स्वादिष्ट कालाकंद..
क्या है शराब घोटाला?
कोरोना काल के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था।