अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 107वीं जन्मतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता मिलन समारोह और भाजपा इतिहास विकास प्रदर्शनी का आयोजन श्रीराम बैंक्विट हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक कोल विधायक अनिल पाराशर थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सम्मिलित हुए। इसके अलावा अलीगढ़ के अन्य भाजपा विधायक, एमएलसी, पार्टी पदाधिकारी सहित काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे। साथ ही कार्यक्रम में काफी मुसलमान भाई भी उपस्थित थे।
Read more: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें..
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा
मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है और अलीगढ़ में इस कार्यक्रम के संयोजक विधायक अनिल पाराशर जी है पिछले 12 वर्षों से इस कार्यक्रम को आयोजित करते रहे हैं और जो उन्होंने प्रदर्शनी लगाई है वह इन्होंने माननीय दीनदयाल उपाध्याय जी के बचपन से लेकर अंतिम समय तक जो उनके कार्यक्रम थे जो उनकी यात्रा थी उसको बहुत ही व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया है।
एक बहुत ही अच्छा प्रयास माननीय अनिल पाराशर जी ने किया है। मैं मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी के साथ उपस्थित हुआ हूँ। ओवैसी के बयान की मुसलमान संसद जाएंगे तो मौब लिंचिंग होगी के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि देखिए हमारे नेता माननीय मोदी जी और योगी जी सबका साथ सबका विकास, ना किसी के वर्चस्व ना किसी का उपेक्षा वो राजनीति करते हैं। विधूड़ी के बयान पर राष्ट्रीय नेताओं ने संसद के अंदर खेद ब्यक्त किया है व उन पर कार्रवाई कर रहे हैं।
Read more: नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन के साथ की दरिंदगी
शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा
उस पर हमें बोलने की आवश्यकता नहीं है।कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अनिल पाराशर जी ने जो अपने प्रयासों से प्रदर्शनी लगाई हैं। इसमें माननीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की राजनीतिक जीवन यात्रा उनके सैद्धांतिक जीवन यात्रा और उनके जीवन की यात्रा को जिस ढंग से प्रस्तुत किया है वह बेहद सराहनीय है और अतुलनीय है क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पूरे देश की राजनीति उनके सिद्धांतों पर चल रही है। उसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह बहुत प्रदर्शनी सार्थक भूमिका अदा कर रही है इसके लिए अनिल पराशर साधुवाद के पात्र हैं।