अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Aligarh: महाराष्ट्र की तर्ज पर अलीगढ़ शहर में भी गणेश महोत्सव की धूम चारों ओर देखी जा रही हैं। श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों के साथ-साथ अपने-अपने घरों में भी गणेश भगवान को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। शहर के प्रसिद्ध श्री वार्ष्णेय मंदिर में गणेश महोत्सव के उपलक्ष में Bharat के भजन सम्राट राम अवतार शर्मा ने अपने भजनों से सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया।
Read more: ग्रामीण द्वारा लगाए गए आरोप को बिजली विभाग के जेई ने नकारा..
अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया
दरअसल, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर में गणेश महोत्सव के उपलक्ष में Bharat के भजन सम्राट राम अवतार शर्मा ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। जब पंडित राम अवतार शर्मा से उनके भजन संग्रह के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि दस हजार से अधिक भजन अब तक श्रद्धालुओं के सामने ला चुके हैं। और जब तक मुझ में सांस रहेगी तब तक में अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव बिफोर करता रहूंगा।
हजारों की संख्या में लोगों ने मेरा उत्साह बढ़ाया
पंडित राम अवतार शर्मा ने कहा कि बहुत साल पहले जब मैं अलीगढ़ आया था। तो हजारों की संख्या में लोगों ने मेरे भजनों को सुन मेरा उत्साह बढ़ाया था। आज उसी उत्साह को दुगना करते हुए मैं अलीगढ़ गणेश महोत्सव के उपलक्ष में आया हूं और श्रद्धालुओं के बीच अपने भजनों से चार चांद लगाऊंगा।
वही कार्यक्रम आयोजन अनु बीड़ी ने बताया कि श्री वार्ष्णेय मंदिर में गणेश महोत्सव हर साल की भांति इस साल भी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है और हमारे बीच पंडित राम अवतार शर्मा जी आज इस महोत्सव में मौजूद है तो कहीं ना कहीं इस साल का हमारा गणेश महोत्सव सफल रहेगा।