अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की तारीख सामने आते ही राजनीति भी तेज हो गई है। राम मंदिर के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। ऐसे में अयोध्या के मुसलमान समुदाय ने उनके सामने एक बड़ी मांग रखी है।
Ram Mandir: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में श्री रामलला का उद्घाटन करेंगे।तो वहीं दूसरी तरफ धन्नीपुर में अभी तक मस्जिद का काम शुरू भी नही हुआ है। जिसे लेकर मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने इस मामले में सरकार से दखल देने की अपील की है, तो वहीं कई मुस्लिम बुद्दिजीवी चाहते हैं, कि इस मस्जिद की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रख जाए।
मुस्लिम समुदाय लोगो ने मस्जिद की नींव रखें…
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा है कि प्रधानमंत्री जब राम मंदिर के उद्घाटन में आएं तो धन्नीपुर मस्जिद की नींव भी रखें। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर जमीन दी थी। राम मंदिर बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बना। वहीं, मस्जिद बनाने के लिए इंडो इस्लामिक फाउंडेशन बनाया गया।
राहुल गांधी सुन लें 2024 में सुनाई देगी गूंज…
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख सामने आने के बाद पीएम मोदी समेत अधिकांश केंद्रीय मंत्रियों की ओर से इस बारे में पोस्ट किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से पोस्ट किया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अयोध्या का एक वीडियो शेयर किया है। इसी साल जनवरी महीने की बात है जब त्रिपुरा की एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी सुन लें जनवरी में बन जाएगा रामलला का मंदिर।
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव के दौरान जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था और राहुल बाबा कांग्रेस अध्यक्ष थे। वे रोज पूछते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे। अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो अगले साल 1 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा। 22 जनवरी तारीख सामने आने के बाद अब विपक्ष बीजेपी पर आरोप लगा रही है।
मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने की पीएम मोदी से अपील…
Read more: बागपत में CM Yogi Adityanath ने विकास परियोजनाओं को लेकर दी ये सौगात..
इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने भी इस बात का समर्थन किया और कहा कि मुझे खुशी होगी कि हमारे अयोध्या में पीएम मोदी बड़े शुभ अवसर पर आ रहे हैं। हमारी उनसे गुजारिश है कि हमारी मस्जिद का जो निर्माण रुका हुआ है उसे आगे बढ़ा दे। हम लोगों की दिली ख्वाहिश पूरी हो जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के लिए दी गई थी जमीन…
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुस्लिम समुदाय को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई थी। एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन बनाया गया था। लेकिन आज मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, तो वहीं मस्जिद का अबतक अता पता नही है। जिसको लेकर मुस्लिम समिदाय में खासी नाराजगी है।