हरदोई संवाददाता- Harsh
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपने दो दिवसीय दौरे पर हरदोई पहुंचे यहां पर वह लोक जागरण अभियान कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे इस दौरान वो तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे।
हरदोई: वही इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर तल्खी दिखाते हुए बोले अखिलेश यादव उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए समाजवादियों का आजमगढ़ से इमोशनल अटैचमेंट है तो उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनकी तरफ से टिप्पणी होती है तो फिर दूसरे दल के तरफ से भी टिप्पणी हो सकती है जहां तक गठबंधन की बात है जिस समय गठबंधन की बैठक हो रही थी उस समय उनकी कुर्सी तक वहां पर नहीं थी वही अजय राय ने जिस तरह से कहा था कि अखिलेश यादव ने जब अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो फिर औरों का क्या करेंगे इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बात पिता तक न पहुंचे तो ज्यादा बेहतर होगा।
दूसरे दल को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए…
यह कांग्रेसियों को भी समझने की जरूरत है वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 2024 में जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह से उन्हें मेहनत करने की जरूरत है। कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर बिना नाम लिये बोले अखिलेश यादव बात पिता तक न पहुंचे तो बेहतर है आप जो पत्रकार साथी हमसे यह सवाल पूछ रहे हैं आपके माध्यम से जो कोई भी यह सुने कि अगर समाजवादियों का आजमगढ़ से इमोशनल अटैचमेंट है तो दूसरे दल को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए अगर दूसरे दल के नेता टिप्पणी कर रहे हैं तो उन्हें इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए कि दूसरे दल के नेता भी टिप्पणी करेंगे जहां तक इंडिया गठबंधन की बात है जिन लोगों की आप बात कर रहे हैं गठबंधन की बैठक में उनकी कहीं कुर्सी तक नहीं थी इंडिया गठबंधन एक अलग विषय है मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से बात हुई थी।
सामाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती…
मध्य प्रदेश में जहां पर हमारी पार्टी के सदस्य जीते हैं या जिस जगह अच्छा वोट पाया है उन्हीं सीटों पर हमारी बातचीत हुई थी यह कांग्रेस बताएगी कि क्यों नहीं हुई बात मुझे उम्मीद है मध्य प्रदेश में जहां पर पार्टी लड़ी थी पहले जहां पर अच्छा वोट मिला था वहीं पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी कमलनाथ के अखिलेश वक्लेश बाले बयान पर बोले अखिलेश यादव हां यह बात तो ठीक कहीं उन्होंने वक्लेश कौन हैं अखिलेश तो हैं न अगर वो इन बातों को कहेंगे तो सामाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती है उन उलझनों में हम नही फसना चाहते हैं कमलनाथ जी से हमारे सम्बन्ध अच्छे हैं नाम देखो इनका कितना अच्छा है जिनके नाम में ही कमल हो वो वक्लेश ही कहेंगे अखिलेश नही कहेंगे।
बिजली का बिल आम आदमी नहीं दे पा रहा…
बीजेपी पर कसा तंज कहा बीजेपी से नाम बदलने से जादा और कोई उम्मीद ही नही कर सकते हो हम सब व्रत हैं बीजेपी स्वीकार ही नही करेगी ये बीजेपी का तरीका है काम करने का लेकिन अगर उनसे यह पूछो बेरोजगारी बढ़ गई है महंगाई बढ़ गई है बिजली का बिल आम आदमी नहीं दे पा रहा हरदोई में किसी किसान का अभी तक दान खरीदने का इंतजाम नहीं होगा जो एमएसपी है जो मिलना चाहिये वो तक सरकार नही दे पा रही है सरकार आय दुगुनी का सपना दिखा रही थी मै अभी शाहजहाँपुर से चल कर आया हूं लखनऊ से शाहजहाँपुर गया डिवाइडर पर अलग व्यवस्था दिखाई दे रही ट्रैफिक की शायद यहां भी ट्रैफिक की व्यवस्था देख रहे होंगे अगर ट्रैफिक व्यवस्था का सवाल किसी के हाथ में चला जाए तो लोग मरेंगे ही हरदोई में भी लोग मरे होंगे।
जाति जनगणना मांग रहे हो तो इसमें गलत क्या है…
जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने जाति जनगणना के आंकड़े नहीं दिए जाति जनगणना नहीं होने दी यह चमत्कार है सबको एहसास हो गया है कि जब तक पिछड़े दलित और आदिवासी अल्पसंख्यक भाइयों का साथ नहीं लगे तब तक आप कामयाब नहीं होगे प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं कि हम पिछड़े हैं पिछड़े दलित आदिवासी और कुछ झगड़ा भी जाति जनगणना मांग रहे हो तो इसमें गलत क्या है तो यह तो चमत्कार है कि कांग्रेस पार्टी भी चमत्कार में आ गई है और उन्हें भी जाति जनगणना चाहिए क्योंकि उन्हें पता है कि वह जो वोट ढूंढते थे वह उनके साथ नहीं है।