Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अर्जुन पासी हत्याकांड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सीएम योगी को लिखी गई चिट्ठी पर प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है शासन की ओर से इस पूरे मामले की जांच के निर्देश उन्नाव सीओ को दिए गए हैं एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है उनकी जगह शिवकांत पांडेय को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी गई है।
ये पूरा मामला 11 अगस्त की रात का है जब अर्जुन पासी को उनके घर के बाहर बुलाकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।हत्या के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है मृतक युवक की मां ने हत्याकांड में विशाल सिंह के भी शामिल होने की बात कही थी।
राहुल गांधी की चिट्ठी पर CM योगी का एक्शन
आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चिट्ठी में लिखा,मैं पीड़ित परिजनों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा था वहां परिवार के सदस्यों ने बताया कि,घटना से संबंधित 7 नामजद अभियुक्तों में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है परंतु घटना के मुख्य अभियुक्त विशाल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
अर्जुन पासी के हत्यारों के खिलाफ की थी कार्रवाई की मांग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि,परिवार के सदस्यों एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा उनके संज्ञान में ये भी लाया गया कि…विशाल सिंह को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।वहीं इस मामले को लेकर 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी और 18 अगस्त को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक अर्जुन पासी के गांव पहुंचा था और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मामले की रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दी जिस पर 20 अगस्त को राहुल गांधी ने गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से 17 मिनट बात की थी और उन्होंने साफ कहा था कि अन्याय हुआ है और पुलिस ने अब तक मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं किया है।
दबंगों ने बाल कटवाने के पैसे मांगने पर की थी हत्या
अर्जुन पासी (Arjun Pasi) रायबरेली में बाल काटने की दुकान चलाता था मृतक अर्जुन के घर वालों का आरोप है कि,कुछ दबंग युवकों ने दुकान पर आकर बाल कटवाए और दबंगों से जब बाल काटने के पैसे मांगे तो दबंगों ने नाराज होकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन एक अन्य आरोपी विशाल सिंह मौके से फरार हो गया मृतक के परिजनों का आरोप है विशाल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त इसलिए उसके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है वहीं राहुल गांधी ने जब इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी तो उनकी ओर से कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और आराधना मिश्रा मोना ने चिट्ठी अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को सौंपी थी।