Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. लोगों को बस अब बारिश का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. प्रदेशवासी लगातार गर्मी की मार झेल रहे है. घरों से बाहर निकलने में भी लोगों को विचार करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों की बात करें को भीषण गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रह सकता है.
Read More: England ने नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की, हैरी ब्रूक रहे इस मैच के हीरो
आगरा में प्रचंड गर्मी का कहर
बताते चले कि आगरा में इस समय बहुत ही गर्मी पड़ रही है, धूप में ज्यादा देर खड़े होने से चक्कर आने लगे हैं, जो गर्मी की अधिकतम तापमान का परिणाम है. आगरा प्रदेश में चौथा सबसे गर्म शहर रहा है, और मौसम विभाग ने लू की गति को लेकर चेतावनी जारी की है. फिलहाल गर्मी की राहत की उम्मीद 21 जून तक नहीं है.पूर्वी पश्चिमी दोनों हिस्सों में अधिकतर जिले ऐसे होंगे जहां पर भीषण लू के साथ ही कुछ जगहों पर ऊष्ण रात्रि का रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है.
तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल
सुबह छह बजे से ही धूप तेज होने लगी और 10 बजे के बाद लू चलने से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर में मौसम शुष्क हो गया, जिसके कारण मुंह सूखने लगता है. ज्यादा देर तक धूप में खड़े होने से चक्कर आ रहे है, और बेचैनी और घबराहट भी होती है. इस तरह की मौसम की वजह से शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए हैट या धुप से बचना बेहद आवश्यक है.
Read More: Ganga Dussehra आज,जानें स्नान-दान के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त..
IMD ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में लू की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इससे मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. इस अवधि में पसीना अधिक निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इसलिए पानी का अधिक सेवन और धूप से बचाव के उपाय अपनाना बेहद आवश्यक है.
कानपुर में गर्मी का कहर
कानपुर में हालात बहुत ही गर्म हैं और लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. शनिवार को पारा 45 डिग्री तक पहुंचा, जो काफी असहनीय है. इस गर्मी से लोग अब मानसून के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मानसून की आशा कम हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 18 जून के बाद मानसून की स्थितियां बन सकती हैं. इस दौरान भी शहर में जारी गर्मी बचने के लिए हाट और धुप से बचाव का उपाय अपनाना चाहिए.
Read More: हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पतंजलि योग पीठ के महासचिव सहित 2 पर कराया मुकदमा दर्ज..
प्रदेश में सबसे गर्म शहर
- कानपुर- 46.3
- हमीरपुर -46.2
- प्रयागराज और वाराणसी -46
- आगरा – 45.5
इन जिलों में लू चलने की संभावना
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर
हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव में
Read More: चुनाव होते ही महंगाई की मार! इस राज्य में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम