UP News: उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी मिल गया है.प्रदेश की योगी सरकार ने ये फैसला कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार के रिटायर होने पर लिया है.इससे पहले भी यूपी में अब तक पूरे कार्यकाल के लिए डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो सकी है.विजय कुमार को भी कार्यवाहक डीजीपी के रुप में नियुक्त किया गया था लेकिन अब जब विजय कुमार आज रिटायर हो रहे हैं तो योगी सरकार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के कद को पहले से बढ़ा दिया है और उन्हें अतिरिक्त कार्यभार के रुप में प्रदेश के डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
Read More:‘आलोचना तीखी हो पर हुड़दंग न हो’,बजट सत्र से पहले PM Modi की विपक्ष को नसीहत!
सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में शामिल
आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार का बड़ा योगदान है.योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद अफसरों की गिनती में आने वाले प्रशांत कुमार ने जब से प्रदेश में डीजी लॉ एंड ऑर्डर के रुप में कार्यभार संभाला है तभी से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में काफी हद तक सुधार देखा गया है.यही कारण है कि,सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनकी कार्यशैली और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें कार्यवाहक डीजीपी के रुप में नियुक्त किया है।
Read More:Budget 2024: बजट सत्र का आज से आगाज,आम चुनाव से पहले कल पेश होगा ‘अंतरिम बजट’
300 से ज्यादा एनकाउंटर में रहे शामिल
तेज तर्रार पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार अब तक करीब 300 से ज्यादा एनकाउंटर में शामिल रहे हैं.बड़े-बड़े अपराधियों के प्रशांत कुमार का नाम सुनने से ही पसीने छूट जाते हैं.उत्तर प्रदेश मे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने उन्हें एडीजी के पद पर नियुक्त किया था.प्रशांत कुमार को इस बार गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.ये चौथी बार है जब प्रशांत कुमार को ये अवार्ड मिला है।
Read More:UP-Haryana के बाद 5 और राज्य अपने यहां से काम करने के लिए श्रमिकों को Israel भेजने के लिए तैयार
मई 2025 में रिटायर होंगे प्रशांत कुमार
हाल ही में 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भी यूपी के कई पुलिस अफसरों के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बड़ी सूझ-बूझ और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया है.प्रशांत कुमार ने लखीमपुर में किसानों की मौत के बाद हुए बवाल को भी बड़ी अच्छी तरीके से संभाला था.उनकी कार्यशैली को देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं.प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं.जिन्हें रियल लाइफ में सिंघम के नाम से जाना जाता है.प्रशांत कुमार बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं.प्रशांत कुमार को मई 2025 में रिटारयमेंट होना है लेकिन इससे पहले उनको डीजी रैंक में प्रमोशन मिलने की खबर पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।