Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण इन दिनों नदियां उफान पर हैं संगम नगरी प्रयागराज में भी गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने वाला है जिससे नदियों के किनारे बने हजारों घर पूरी तरह से पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं।प्रयागराज में लगातार गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है सड़कों पर हुए जलभराव के कारण कई सारे घर पानी में डूब गए हैं तो वहीं कई घर ऐसे भी हैं जहां रहने वाले लोग अपने घरों की दूसरी मंजिल पर आश्रय लिए हुए हैं।
Read more: UP Politics: अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पॉलिसी पर उठाया सवाल, STF को बताया स्पेशल ठाकुर फोर्स
प्रयागराज में बढ़ा बाढ़ का खतरा
प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कराए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया बाढ़ से जो भी परिवार प्रभावित हुए हैं उनसे भी बात कर उन्हें मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है।
Read more: Odisha में PM मोदी ने रखी विकास परियोजनाओं की आधारशिला, राज्य सरकार की सुभद्रा योजना का किया शुभारंभ
बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
जिलाधिकारी ने बताया कि,बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 1070 किसी भी प्रकार की मदद के लिए बाढ़ पीड़ित इस पर फोन कर सकते हैं उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी। डीएम ने बताया,अभी 7 रेस्क्यू सेंटर चल रहे हैं इन सभी रेस्क्यू सेंटरों में रहने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है इसके साथ ही पालतू जानवरों के लिए भी अलग से स्थान बनाया गया है जहां भूसा,चारा की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है आगे अभी और तेजी से बाढ़ का पानी कम होगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
Read more: PM Modi’s 74th Birthday: 8 अंक से है पीएम मोदी गजब कनेक्शन, जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी
डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
उन्होंने कहा,बाढ़ से संबंधित किसी भी तरह की सूचना हो उसको हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी कॉल करके बता सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां-जहां पानी भर रहा है वहां के ग्राम प्रधानों से वार्तालाप हो रही है जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि,बाढ़ का लगातार निरीक्षण करते रहे जितना बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे समस्या उतनी ही कम होगी एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही हैं लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। एनडीआरएफ की 4 बोट लगी हुई है जरूरत पड़ने पर अधिक बोट की मदद ली जाएगी। ऊपरी क्षेत्रों में बरसात नहीं हो रही है तो पानी का लेवल घट रहा है इसलिए प्रयागराज में धीरे-धीरे पानी का जलस्तर घट रहा है।