Lifestyle: हल्दी को हमारे वैधिक अनुसार से औषधी भी माना जाता हैं, वही हम हल्दी का इस्तेमाल ना केवल खाना बनाने में बल्कि दवा और शरीर को सुन्दर और स्वस्थ बनाने के साथ अन्य चीजो में भी करते हैं, जैसे कि सभी जानते हैं कि हल्दी औषधी मानी जाती हैं।
हल्दी से खुद को रखे स्वस्थ
इसमें छुपे एन्टीसेप्टिक गुण शरीर को स्वस्थ रखते हैं, कभी भी हमारे शरीर के किसी भी अंग में चोट लग जाए तो ऐसे में तुरंन्त हल्दी लगाकर खुन को रोक सकता हैं और दवा का सेवन कर सकते है इससे घाव बाहरी और अंदर के दोनों भर जाते हैं। वहीं चोट पर दवाइ या टुयूब की जगह हल्दी वाला लैप भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो शरीर पर लगे घाव को ठीक कर सकता हैं। वहीं अगर बात करें हम खाना बनाने की तो हल्दी के बिना खाने का रंग ही फीका पड़ जाता हैं, जब तक उसमें मसालो के साथ हल्दी ना पड़ी हो तो खाना अच्छा नही बनता हैं ।
READ MORE:उपभोक्ता हितो को ध्यान में रखकर पावर कारपोरेशन चला रहा अभियान..
जानें हल्दी का कैसे कर सकते हैं यूज
हल्दी एक ऐसा मसाला हैं जो कि ना केवल खाने के लिए बल्कि बीमारी जैसी चीजो के लिए भी लाभदायक मानी जाती हैं जैसे बीमार पड़ने पर हम हल्दी वाला पानी पी सकते हैं, हल्दी वाला दूध पी सकते हैं, जिससे हमें फायदा होता हैं। लोग नाहने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल करते हैं जैसे की पहले से अपने चेहरे पर हल्दी लगा लेते हैं या फिर पानी में हल्दी मिलाकर तब उसका उपयोग करते हैं ।
Read more :लोकसभा चुनाव: जानें लोकसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर का सियासी और राजसी इतिहास
चेहरे और त्वचा पर हल्दी का असर …
हल्दी हमारे चेहरे की त्वचा को निखारती हैं तो आइये जानते हैं कि कैसे हल्दी का उपयोग किया जाता हैं,
- अगर हम हल्दी में दही मिला कर उसे अपने चेहरे पर लगाते हैं और बाद में अपने चेहरे को पानी से साफ करते है तो चेहरे की रोनक बढ़ जाती हैं।
- अगर आप चाहे तो आप हल्दी वाला पानी भी पी सकते हैं जो की आपके चेहरे पर गलो लेकर आता हैं।
- हल्दी को दूध में मिला कर पी सकते हैं ये शरीर को अंदर से स्वस्थ रखने के साथ चेहरे में निखार भी लाती हैं।