Homemade Ramdy: हम अपनी Busy लाइफस्टाइल में ऐसे उलझें रहते है कि हमे खुद की देखभाल करने का ध्यान ही नही रहता है हम अपने रोजमर्रा के सारे काम करते है मगर कुछ काम ऐसे भी है जो हम नही कर पाते है यानी अपने शरीर का पूरा ध्यान। हम रोज अपना चेहरा और हाथ-पैर तो साफ कर लेते है, मगर शरीर का बाकी का हिस्सा उसका क्या? हम सोचते है कि उसको कौन देख रहा है? पर ऐसा नहीं है अक्सर गन्दी चीज़ पर पहले नज़र जाती हैl
हम ऐसे असरदार नुस्खे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के आपको हाथों को ख़राब करने कि ज़रूरत नही है बल्कि दांत साफ करने वाले ब्रश की मदद से लगाना है। टूथपेस्ट से बना ये नुस्खा गर्दन के कालेपन और को साफ कर देगा और आपको मिलेगी एकदम चमकदार स्किन। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यूं होता है और इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका क्या है।
सफ़ेद टूथपेस्ट और नारियल तेल
आधा चम्मच सफ़ेद टूथपेस्ट में 1-2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं इसे गर्दन पर लगाएं। इसके बाद, नींबू के रस से धीरे-धीरे रगड़ें 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
बेसन, दूध, और हल्दी
एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गर्दन पर लगाकर सूखने दें इसके बाद, इसे हाथों से रगड़कर छुड़ाएं और साफ़ पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और नींबू
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं अगर पेस्ट गाढ़ा है, तो गुलाबजल मिलाकर इसे पतला करें इसे गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू और गुलाबजल
नींबू का रस और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे रूई की मदद से गर्दन पर लगाएं 15-20 मिनट बाद, स्किन को धो लें।
स्किन का सेंसिटिव होना
कई लोगों के शरीर का बाकी हिस्सा तो साफ होता है, लेकिन गर्दन पर कालापन जमा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी मिलेनिन का बढ़ना है और स्किन का सेंसिटिव होना है।
कालेपन पर करेगा असरदार
इसके अलावा इस हिस्से में हमें पसीना ज्यादा और उसपर धूल मिट्टी भी चिपक जाती है, जिसके कारण हमारी स्किन काली पड़ जाती है। लेकिन आप अपने शरीर के बाकी हिस्सों के साथ-साथ गर्दन की साफ-सफाई करके भी इसके कालेपन को हल्का और काफी हद तक क्लीन कर सकते हैं।