Input- MAYURI
USA: खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को आग को आग के हवाले कर दिया…सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के 8 जुलाई से विदेश में बने भारतीय दूतावासों को घेरने के ऐलान के अगले ही दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया…. FBI इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है…. खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से घटना से संबंधित वीडियो भी शेयर किया गया है….शेयर किये गए वीडियो के मुताबिक भारतीय दूतावास में आग लगने की घटना 2 जुलाई की रात की है…
भारतीय दूतावास पर हमले की जांच शुरू
सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास को खालिस्तानी समर्थकों ने अपना निशाना बनाया…. हालांकि अच्छी बात यह रही कि इसमें भारतीय दूतावास को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा…कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद एफबीआई ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में रविवार (स्थानीय समय) पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की “कड़ी निंदा” की.
Read More: मेडिकल एक्स्रसाइज के नाम पर कॉलेज प्रोफेसर ने 11 लड़कियों से “क्लास में शर्ट उतारने” के कहा
खालिस्तानियों ने किया हमला
स्थानीय चैनल दीया टीवी ने बताया कि खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी. लेकिन सैन फ्रांसिस्को अग्निशमन विभाग ने इसे तुरंत बुझा दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि नुकसान सीमित था, लेकिन घटना में कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ. कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों ने घटना के संबंध में एक वीडियो जारी किया. वीडियो में इसे बीते महीने कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला बताया गया है.