JD Vance India Visit:अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है,जहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ होगी।अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चे –इवान, विवेक और मीराबेल भी शामिल हैं।इस यात्रा में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद हैं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पहली आधिकारिक भारत यात्रा
सोमवार को नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत किया इसके बाद उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर भारतीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे वेंस के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाक में बड़े उत्साह से देखा।जेडी वेंस की यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।
उपराष्ट्रपति ने पत्नी-बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी भेंट करेंगे।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का सपरिवार दौरा किया जहां उन्होंने करीब 1 घंटे बिताए इस दौरान अक्षरधाम मंदिर के चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा।जेडी वेंस के अक्षरधाम मंदिर दौरे पर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया,पूरा परिवार यहां करीब 55 मिनट तक रहा।इस दौरान उनका अनुभव अविस्मरणीय था। उनके स्वागत के बाद उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की।उन्होंने भारत उपवन का दौरा किया उन्हें उद्यान बहुत पसंद आया जेडी वेंस ने जितना भी देखा उससे वह प्रभावित हुए।
भारत-अमेरिका संबंधों को मिलेगी मजबूती
जेडी वेंस के भारत दौरे पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि,भारत की विदेश नीति के तहत पीएम मोदी ने दुनिया के देशों के साथ बेहतर रिश्ते बनाए हैं भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।दुनिया के देशों की भारत में रुचि है इस दौरे के बाद भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे पीएम मोदी ने हमेशा भारत की बातों को मजबूती से रखा है और भारत को मजबूत बनाया है।