UPSSSC Stenographer Vacancy 2023: अगर आप किसी स्टोनोग्राफर (आशुलिपिक) परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। “उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग” (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से स्टोनोग्राफर (आशुलिपिक) 277 पदों पर भर्ती निकली है। यूपीएसएससी ने 277 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 06 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 का आनलाइन कर सकते।

Read More: IIT Palakkad Recruitment 2023: ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदो पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
पद- 277
- जनरल- 103 पद
- ओबीसी- 65 पद
- एससी- 81 पद
- एसटी- 08 पद
- ईडब्ल्यूएस- 20 पद
शैक्षिक – योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) से 12वीं की परीक्षा पास या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई परीक्षा पास हो। जो उम्मीदवार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वे उम्मीदवार मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकते है। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में अधिकतम 80 शब्द प्रति मिनट और न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
आयु- सीमा
UPSSSC के तहत स्टोनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। केन्द्र सरकार द्वारा आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन- शुल्क
इन पदो पर अप्लाई करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारो के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क देय होगा।
चयन- प्रक्रिया
स्टोनोग्राफर पदो के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद स्किल टेस्ट के आधार पर आपको शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयन हुए उम्मीदवार को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
वेतनमान
इस पोस्ट पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को 29200 रुपये से 93200 तक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यूपीएसएससी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकिशेन अवश्य पढ़ लें।
- UPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसमें आपको सभी डीटेल्स भरने होंगे।
- अपनी फोटो को अटेस्ट कर अपलोड करें।
- इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- सभी डीटेल्स चेक कर फॉर्म सब्मिट कर दें।