बस्ती रिपोर्टर -गौरव श्रीवास्तव
बस्तीः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आगामी 26 एवं 27 जून को सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुर्नपरीक्षा जनपद के 26 केन्द्रों पर करायी जायेंगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी/सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी बैठक/प्रशिक्षण में उन्होने बताया कि परीक्षा 26 जून सोमवार को तथा 27 जून मंगलवार को दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक करायी जायेंगी।
सिटी मजिस्ट्रेट लेंगे परीक्षा केन्द्र का जायजा
उन्होने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र का शनिवार को भ्रमण कर लें। सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, बिजली, फैन, टायलेट, क्लासरूम एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करके अपने रिपोर्ट दें दें। सभी कक्ष निरीक्षको के साथ बैठक करके उन्हें परीक्षा के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होने बताया कि इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव तथा आयोग के अध्यक्ष द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ पूर्व में बैठक की जा चुकी है। इसलिए परीक्षा को गम्भीरता से लेते हुए सभी कार्य सम्पन्न करें।
उन्होने बताया कि चार पालियों के लिए अलग-अलग 6 प्रश्नपत्र सेट तैयार किए गये है। परीक्षा की अवधि दो घण्टा है, जिसमें अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है। परीक्षा में किस प्रश्नपत्र सेट का प्रयोग किया जायेंगा, इसकी सूचना परीक्षा प्रारम्भ होने के 6 घण्टा पूर्व दी जायेंगी। अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा तिथि को प्रश्नपत्र की कोषागार से निकासी की जायेंगी, जिसे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के संरक्षण में परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाया जायेंगा।
Read more: लापता हॉस्टल संचालक का इंदिरानहर में उतराता मिला शव
दो पालियों में होगी परीक्षाः
उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को प्रथम पाली के लिए 08.00 से 9.30 बजे तक तथा दितीय पाली के लिए दोपहर 1.00 से 2.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होंगी। अभ्यर्थी ठीक 10.00 बजे तथा 03.00 बजे प्रश्नपत्र पुस्तिका की सील खोलेंगे एवं परीक्षा प्रारम्भ होंगी। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, आई पैड, पेनड्राइव, हार्डडिस्क, डेडाकार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, हाथ की घड़ी, एटीएम कार्ड, विद्युत सामाग्री या तार, ग्राफसीट, मानचित्र, स्लाइडरूल्स ले जाना प्रतिबन्धित है।
परीक्षा के नोडल/एडीएम कमलेश चन्द्र ने कहा कि परीक्षा केन्द्र का मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बन्द कर दिया जायेंगा और इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नही होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए गये प्रवेश पत्र साथ में लायेंगे। प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आईडी-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड अवश्य लायेंगे।
बैठक में डीआईओएस डी.एस. यादव ने विस्तार से परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया। इसमें उप जिलाधिकारी जी.के. झा, शैलेष दुबे, गुलाब चन्द, आशुतोष तिवारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेटगण, केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहें।