UPSRTC: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को होली पर्व के दृष्टिगत शत-प्रतिशत बसों के संचालन के साथ-साथ बस अड्डों पर व्यापक यात्री सुविधा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24/25 मार्च, 2024 को मुख्य पर्व की तिथि से पूर्व व उसके पश्चात विभिन्न गन्तव्यों के लिये जनसामान्य का भारी संख्या में संचरण के दृष्टिगत यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बसों को शत-प्रतिशत आनरोड करते हुए संचालन कराया जाय।
read more: धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी 27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी टीम की कमान
शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाए
एमडी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र समस्त बसों की यांत्रिक एवं भौतिक दशा को सुदृढ़ व ऑनरोड कराकर शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाय। समस्त सक्षम चालक-परिचालक से संचालन का कार्य लिया जाय। उन्होंने कहा कि होली पर्व की अवधि में यात्रियों की उपलब्धता एवं आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त बसों का संचालन योजनाबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाये। बस अड्डों पर बैनरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये
सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
एमडी ने कहा कि ए०सी० बसों के संचालन को निर्धारित कर आन लाइन बुकिंग/आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ-साथ सभी बस अड्डों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बसों में संचालन के दौरान यह भी सुनिश्चित करें, कि अवांछनीय, प्रतिबंधित व ज्वलन्तशील विस्फोटक सामग्री न ले जाई जाये।
read more: रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये खिलाड़ी,शेयर की फोटो…