Hurun India Rich List 2024: हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun India Rich List 2024) में देश में बढ़ते अरबपतियों की संख्या के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी इस साल अरबपतियों की संख्या में अच्छा इजाफा हुआ है पिछले 4 साल की तुलना में यूपी में इस साल अरबपतियों की संख्या में 4 गुना वृद्धि हुई है।सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बढ़ती निवेश की संभावनाओं के बीच प्रदेश में अच्छे निवेशकों की तादाद बढ़ रही है बड़े-बड़े निवेशकों और कंपनी प्रमुखों का भी कहना है कि,उत्तर प्रदेश में सुरक्षित कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है इसलिए यहां अलग-अलग जिलों में लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ रही है।
CM योगी के शासन में UP में बढ़ी अरबपतियों की संख्या
आपको बता दें कि,29 अगस्त गुरुवार को हुरुन इंडिया रिच ने 2024 (Hurun India Rich List 2024) में देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी की जिसमें अडाणी गुप्र के प्रमुख गौतम अडाणी ने रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है साल 2024 में देश में अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडाणी पहले नंबर पर हैं जबकि मुकेश अंबानी 10.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।लिस्ट में 1500 से अधिक व्यक्तियों के नाम शामिल हैं जिनकी संपत्ति 1 हजार करोड़ रुपये या उससे अधिक है।
नोएडा में रहने वाले सबसे अधिक पैसे वाले
बात अगर शहरों की करें तो इसमें एक बार फिर मुंबई पहले नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या है मुंबई के 66 अरबपतियों के नाम लिस्ट में शामिल हैं जबकि दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तीसरे नंबर पर हैदराबाद शहर है जहां सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं।उत्तर प्रदेश से कुल 36 अरबपतियों को लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमें सबसे अधिक अरबपति नोएडा में रहते हैं इसके अलावा यूपी के अन्य अलग-अलग जिलों में भी पहले की तुलना में अरबपतियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।नोएडा के 11 उद्योगपतियों के अलावा लखनऊ,कानपुर,आगरा सहित अन्य शहरों के उद्योगपति भी इसमें शामिल हैं 2020 में इस लिस्ट में यूपी से अरबपतियों की ये संख्या 9 थी।
घड़ी समूह के मालिक मुरलीधर ज्ञानचंदानी की सबसे अधिक नेटवर्थ
उत्तर प्रदेश के अरबपतियों की संख्या में पहले नंबर पर घड़ी समूह के मुरलीधर ज्ञानचंदानी हैं जिनकी नेटवर्थ 15,800 करोड़ रुपये हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर बिमल ज्ञानचंदानी जिनकी कुल नेटवर्थ 10 हजार 500 करोड़ है।तीसरे नंबर पर पीटीसी इंडस्ट्रीज के सचिन अग्रवाल उनकी कुल नेटवर्थ 9800 करोड़ आंकी गई है चौथे नंबर पर अमृत बॉटलर्स प्रमुख लक्ष्मण दास है जिनकी कुल नेटवर्थ 7700 करोड़ है नोएडा के इंफो एज प्रमुख हितेश ओबेराय की नेटवर्थ 7600 करोड़ है इंडियामार्ट के दिनेश चंद्र अग्रवाल यूपी में अरबपतियों की इस लिस्ट में छठे नबंर पर हैं उनकी कुल नेटवर्थ 5400 करोड़ रुपये आंकी गई जबकि 7वें नंबर पर फिजिक्सवाला के मालिक अलक पांडेय हैं उनकी कुल नेटवर्थ 4500 करोड़ है।