Kamiya Jani: फेमस यूट्यूबर कामिया जानी के ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया है.ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में कामिया जानी के जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है.बीजेपी नेताओं का कहना है कि,बीफ का मांस खाने वाली कामिया जानी को पवित्र स्थल जगन्नाथ मंदिर में जाने की अनुमित कैसे दे दी गई.बीजेपी ने कामिया की गिरफ्तारी की मांग की है।
read more: SSB की सूझबूझ से अवैध लकड़ी तस्करी का खुलासा,20 बोटा सागौन बरामद
बीजेपी और बीजेडी आए आमने-सामने
इस मामले को लेकर ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और बीजेपी की राज्य इकाई आमने-सामने आ गई है.बीजेपी का कहना है कि,बीजेडी नेता वीके पांड्यान भी कामिया के साथ मंदिर गए और मंदिर का प्रसाद भी ग्रहण किया.बीजेडी ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है बीजेडी पार्टी मंदिर के विकास को लेकर असहिष्णु है.भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है,कामिय जानी सिर्फ राधा बल्लभ मठ में गई थी जहां उन्होंने प्रसाद लिया था वो मंदिर परिसर के अंदर नहीं गई..भगवान जगन्नाथ भाजपा नेताओं को उनकी संकीर्ण मानसिकता से उबरने की ताकत दे।
कामिया जानी ने मंदिर का वीडियो किया शेयर
बीजेपी नेता जतिन मोहंते ने करोड़ों हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में कामिया जानी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि,कामिया मंदिर के अंदर मोबाइल फोन लेकर कैसे जा सकती हैं जबकि श्री जगन्नाथ टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन ने मंदिर में मोबाइल फोन पर बैन लगाया है.कामिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो अपलोड किया है उसमें वो वीके पांड्यान से बात करती दिखाई दे रही हैं.वीके पांड्यान उनसे प्रसाद के महत्व,हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट और मंदिर के विकास से जुड़े मुद्दों पर बात कर रहे हैं।बीजेपी नेता ने इसके बाद मांग की है कि,कामिया जानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत एक समुदाय की भावना को आहत करने के लिए केस दर्ज किया जाना चाहिए।
देखें वीडियों: https://youtu.be/VKZf4hKQoWA?si=eHjf_f1Svh9qYNb0
कामिया जानी ने दी अपनी सफाई
वहीं इस पूरे बवाल पर कामिया जानी का बयान भी सामने आया है उनका कहना है कि,उन्होंने कभी बीफ नहीं खाया है.अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर कामिया ने लिखा है,भारतीय होने के नाते मैं भारत की संस्कृति और विरासत को देखना चाहती हूं.मैं सभी ज्योतिर्लिंग और देश के चारों धाम की यात्रा कर चुकी हूं मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है.मैंने जब देखा कि,मेरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा पर सवाल उठाए गए हैं किसी ने मुझसे कुछ नहीं पूछा लेकिन मैं साफ कर देना चाहती हूं कि,ना तो मैं बीफ खाती हूं और ना ही मैंने कभी बीफ खाया है।