LoKsabha Election 2024: लोकसभा का चुनावी दंगल अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. सभी सियासतदान अपना पूरा दम झोंक कर चुनावी नतीजों को अपने पक्ष में लाना चाहते हैं. ऐसे में वार पलटवार का दौर बदस्तूर जारी है. एक तरफ पीएम मोदी हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष दोनों तरफ से अलग-अलग मुद्दों पर लड़ाई चल रही है. ऐसे में एक बार फिर पीएम मोदी ने भरे मंच से आरक्षण को लेकर विपक्ष को घेर लिया. पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष ने वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में कुछ लोगों का लाभ खा लिया. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पीएम मोदी पर संविधान को बदल देने का आरोप लगाता चला आ रहा है.
Read More: T 20 विश्व कप के लिए कौन कितना तैयार? भारत के सामने तीन बड़ी चुनौतियां, आखिर कैसे उभरेगी टीम ?
पीएम का वार, विपक्ष का पलटवार
पीएम मोदी विपक्ष पर चुनावी दंगल की शुरूआत से ही वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. पीएम का कहना है कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति करती है और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण को मुस्लिम जाति को दे देती है. पीएम के इस आरोपों का जवाब विपक्ष संविधान बदलने का हवाला देकर देता है. क्या अखिलेश यादव क्या राहुल गांधी विपक्ष का हर एक बड़ा नेता पीएम मोदी पर संविधान बदल देने का आरोप लगाता है. विपक्ष का कहना है कि अगर पीएम मोदी फिर से सत्ता में आ गए तो संविधान बदलकर कई लोगों का हक खा जाएंगे. वार पलटवार के साथ चुनावी लड़ाई अब अपने अंतिम दौर में आ चुकी है. 7 प्रदेश और एक केंद्र शासित प्रदेश के साथ कुल 57 सीटों पर चुनाव होना है.
यूपी की 13 सीटों पर बचा है चुनाव
लोकसभा के दंगल में यूपी की कुल 13 सीटों पर चुनाव होना है. पश्चिम से शुरू हुआ रण पूर्वांचल में खत्म होगा. सभी सियासतदान अपना पूरा दम इस समय पूर्वांचल में झोंक रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर आखिर कौन बाजी मारता है?
Read More: नहीं कम हो रही Bibhav Kumar की मुश्किलें,कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
BJP 13 सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में असल लड़ाई वहम और अहम की है.सातवें चरण में 1 जून को यूपी की जिन 13 सीटों पर वोट पड़ने हैं उनमें से 11 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की थी जबकि 2 सीटों पर सपा- बसपा गठबंधन की जीत हुई थी.इस बार भाजपा इन 13 सीटों को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है….वहीं विपक्षी गठबंधन भी पिछली बार से अपनी सीटें बढ़ाने के लिए जातीय समीकरण सेट करने में जुटा है. इस बीच पूर्वांचल में ऐसे कई दिग्गज लगातार फील्डिंग कर रहे हैं जो चुनाव तो नहीं लड़ रहे मगर गेम पलटने का माद्दा रखते हैं.मतदान के अंतिम चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक राजा भईया के रणनीतिक कौशल का इम्तेहान भी है।
Read More: ‘हम देश की अर्थव्यवस्था को जम्ट स्टार्ट करने जा रहे..’Rahul Gandhi ने बांसगांव से भरी हुंकार