Bihar Assembly News : बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन में इस दौरान मुर्दाबाद के नारे भी लगे जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए.सीएम नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए और बोले, आप लोग जिंदाबाद रहिए और हमको मुर्दा कर दीजिए। आप लोग इस बार बहुत कम संख्या में आएंगे,ये बहुत गलत बात है,जितना हंगामा कर रहे।बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है ऐसे में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में हंगामे और नारेबाजी किए जाने पर विपक्षी विधायकों पर भड़क गए और कहा,आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और हम आपको जिंदाबाद कहते है…बाहर भी आप लोग यही बोल रहे हैं पर जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो,लगाइए…हम आप सबको जिंदाबाद ही कहेंगे।
Read more : Dantewada में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,2 महिला नक्सली ढेर,सर्चिंग जारी
क्या थी पूरी बात?
दरअसल,सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में एंट्री करते ही RJD विधायक मुकेश रौशन समेत अन्य ने नारेबाजी शुरू कर दी.मुकेश रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी.रौशन ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे,इस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा,जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है।नीतीश कुमार ने कहा,जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए।जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा। आप लोग बहुत कम संख्या में हैं अगली बार आइएगा।एक सीट भी नहीं मिलेगी,ये हाल जान लीजिए और खूब लगाओ नारा…..
नीतीश कुमार ने कहा,हम इसलिए कह रहे हैं जिंदाबाद और घर में रहिएगा…यहां आने की जरूरत नहीं है. सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है,नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भी खुलकर बचाव किया और कहा, गड़बड़ तो आप लोग ही कर रहे थे.अभी हमने सुधार कर दिया है और एक-एक काम कर रहे हैं।कल ही हमने कह दिया और लागू भी हो गया,नीतीश कुमार स्कूल की टाइमिंग मे बदलाव का जिक्र कर रहे थे।
Read more : Congress का इनकम टैक्स पर बड़ा आरोप,खातों से 65 करोड़ रुपये निकालने का लगाया आरोप
क्यों मचा हंगामा?
दरअसल,नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में ऐलान किया था कि,स्कूलों का समय 9 से 5 के बजाय 10 से 4 बजे तक किया जाएगा।इसके बाद केके पाठक ने आदेश दिया कि,भले ही कक्षाएं 10 से 4 के बीच चलेंगी, लेकिन शिक्षकों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहना होगा। 9 से 10 के बीच शारीरिक उपस्थिति होगी, शाम में आखिरी एक घंटे में मिशन दक्ष की कक्षाएं चलेंगी। इस आदेश के बाद बच्चों और अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों में भी संशय पैदा हो गया।आदेश पर पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि,सीएम नीतीश के आदेश का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पालन नहीं करते हैं।
केके पाठक के नए आदेश को लेकर आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा मच गया।विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.सीएम नीतीश ने कहा कि,स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से होगा, लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा। टीचर बच्चों के स्कूल आने से 15 मिनट पहले आएंगे और उनके जाने के 15 मिनट बाद स्कूल छोड़ेंगे।
Read more : NEET-JEE के एग्जाम के लिए न हो परेशान Bihar बोर्ड ने फ्री कोचिंग के लिए मांगे आवेदन
शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए
आपको बता दें कि,जब JDU महागठबंधन में था,तब राजद के तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर ने सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल टाइमिंग जारी की थी। शिक्षा विभाग ने पिछले साल नवंबर में स्कूलों के लिए नया समय जारी किया था और ये दिसंबर को लागू हो गया था और नई समय सारिणी का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।